''द कश्मीर फाइल्स अनरिपोर्टेड'' का ट्रेलर रिलीज़ | The Voice TV

Quote :

"सकारात्मक सोच ही सफलता की पहली सीढ़ी है।"

Art & Music

''द कश्मीर फाइल्स अनरिपोर्टेड'' का ट्रेलर रिलीज़

Date : 22-Jul-2023

 फिल्म ''द कश्मीर फाइल्स'' को दर्शकों ने खूब सराहा। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ से ज्यादा की कमाई की। अब विवेक अग्रिहोत्री ''द कश्मीर फाइल्स अनरिपोर्टेड'' सीरीज लेकर आ रहे हैं। इसका ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया गया है।

फिल्म ''द कश्मीर फाइल्स'' में पीड़ितों की कहानी दिखाई गई है। अभिनेताओं ने पीड़ितों की भूमिका निभाई। लेकिन अब ''द कश्मीर फाइल्स अनरिपोर्टेड'' सीरीज में पीड़िताएं खुद अपना रोमांचक अनुभव सुनाती नजर आएंगी। जल्द ही ''द कश्मीर फाइल्स अनरिपोर्टेड'' सीरीज ज़ी5 पर प्रसारित होगी। आज इस सीरीज का 2 मिनट का ट्रेलर रिलीज किया गया। इसमें पीड़ित अपनी आपबीती बताते नजर आ रहे हैं

ट्रेलर की शुरुआत में एक महिला कहती है, ''आपने देखा कि यश चोपड़ा कश्मीर में एक फिल्म बना रहे थे। कश्मीर में एक शिकारी देख रहे थे। लेकिन इसके परे एक अलग कश्मीर था, जिसे हम देख रहे थे।'' फिर कश्मीर में उस वक्त के आतंक का मंजर दिखाया जाता है। इस ट्रेलर में आगे विवेक अग्निहोत्री कहते नजर आ रहे हैं कि, ''शायद भारत के इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ।'' साथ ही इस टीजर के अंत में पल्लवी जोशी सवाल पूछती नजर आ रही हैं कि ''इन कश्मीरी पंडितों का असली सच क्या था'' ?'' ''द कश्मीर फाइल्स अनरिपोर्टेड'' का ट्रेलर देखने के बाद अब दर्शकों के बीच इसे लेकर उत्सुकता बढ़ गई है। लेकिन यह तो आने वाले समय में ही पता चलेगा कि यह सीरीज कब रिलीज होगी।

इस बीच इस नई सीरीज को लेकर विवेक अग्निहोत्री ने एक इवेंट में कहा कि ''द कश्मीर फाइल्स'' का यह सीक्वल आंखें खोलने वाला है और दर्शकों में उत्साह लाएगा। जब हमने दुनिया को सदियों पुरानी कश्मीरी पंडितों की कहानी बताने का फैसला किया। तभी से हमने इस प्रोजेक्ट पर काम करना शुरू कर दिया।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement