फिल्म अभिनेता जॉन अब्राहम इन दिनों जोधपुर में अपनी एक फिल्म की शूटिंग शेड्यूल पर है। शहर में घायल हुए एक डॉग को उन्होंने डॉग होम फाउंडेशन से संपर्क कर वहां पर पहुंचाया था। इस डॉग का हाल जानने के लिए बाद में वे खुद फाउंडेशन पर पहुंचे।
फाउंडेशन के अध्यक्ष कुलदीप खत्री के अनुसार जॉन अब्राहम को घायल डॉग के बारे में इलाज की जानकारी दी गई। यह बता दें कि जॉन अब्राहम पशु प्रेम के कारण हमेशा चर्चा में रहते आए है। वे यहां फिल्म वेदा की शूटिंग मेें व्यस्त है। जॉन अब्राहम फाउंडेशन में जानवरों की सेवा कार्य को देखकर अभिभूत भी हुए। जॉन अब्राहम द्वारा फाउंडेशन को सहायता राशि भी प्रदान की गई।
