बिना किसी प्रमोशन के ओटीटी पर रिलीज हुई फिल्म 'आदिपुरुष' | The Voice TV

Quote :

"सकारात्मक सोच ही सफलता की पहली सीढ़ी है।"

Art & Music

बिना किसी प्रमोशन के ओटीटी पर रिलीज हुई फिल्म 'आदिपुरुष'

Date : 12-Aug-2023

फिल्म ‘आदिपुरुष’ को अब दर्शक ओटीटी पर भी देख सकेंगे। यह फिल्म 16 जून को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई थी। इसके बाद सोशल मीडिया पर डायलॉग्स, वीएफएक्स और प्रभास, सैफ अली खान और कृति सेनन के लुक्स को लेकर काफी विवाद हुआ था।

हालांकि, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर असफल रही, लेकिन फिल्म प्रेमी अभी भी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर प्रभास अभिनीत फिल्म की रिलीज का इंतजार कर रहे थे। इस फिल्म से मचे विवाद को देखते हुए ऐसी खबरें आई थीं कि शुरुआत में कोई भी ओटीटी प्लेटफॉर्म इस फिल्म को लेने के लिए तैयार नहीं था, लेकिन अब दर्शक इस फिल्म को ओटीटी पर देख सकेंगे।

ओम राउत के निर्देशन में बनी फिल्म ‘आदिपुरुष’ हाल ही में ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध कराई गई है। फिल्म को लेकर हो रहे विवाद के कारण बिना किसी प्रमोशन के नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध करा दिया गया है। फिल्म ‘आदिपुरुष’ महाकाव्य रामायण पर आधारित है। फिल्म में सुपरस्टार प्रभास ने राम, कृति सेनन ने सीता, सनी सिंह ने लक्ष्मण, सैफ अली खान ने रावण और देवदत्त नागे ने हनुमान की भूमिका निभाई। इस फिल्म को मनोज मुंतशिर ने लिखा था। कुछ आपत्तिजनक दृश्यों और संवादों के कारण फिल्म की काफी आलोचना भी हुई थी। ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन ने भी फिल्म की टीम के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement