काठमांडू, 30 अगस्त, (हि.स.)। पाकिस्तान के मुल्तान में आज से शुरू हो रहे एशिया कप क्रिकेट के उद्घाटन समारोह में लाइव परफॉर्मेंस के लिए नेपाली गायिका को भी बुलाया गया है। उद्घाटन खेल से पहले नेपाली गायिका त्रिशला गुरूंग अपने गीतों से इस टूर्नामेंट की शुरुआत करने वाली है।
काठमांडू की रहने वाली त्रिशला पेशे से तो एमबीबीएस डॉक्टर हैं लेकिन गाने के प्रति उनके लगाव ने उन्हें नेपाल में एक स्थापित स्टेज परफॉर्मर बना दिया है। काठमांडू के कुछ बड़े लाउंज पब सहित वो स्टेज शो भी करती हैं। यह पहली बार है, जब उन्हें किसी खेल के उद्घाटन समारोह में गाने के लिए बुलाया गया है।
दो दिन पहले ही पाकिस्तान पहुंची त्रिशला गुरूंग ने एक वीडियो जारी कर एशिया कप क्रिकेट के उद्घाटन समारोह में अपने लाइव परफॉर्मेंस की जानकारी दी है। नेवाल और पाकिस्तान के बीच मुल्तान में होने वाले पहले मैच से ठीक पहले त्रिशला का परफॉर्मेंस होने वाला है।
