'गदर-2' और 'ओएमजी-2' ने रक्षाबंधन पर की जोरदार कमाई | The Voice TV

Quote :

"सकारात्मक सोच ही सफलता की पहली सीढ़ी है।"

Art & Music

'गदर-2' और 'ओएमजी-2' ने रक्षाबंधन पर की जोरदार कमाई

Date : 31-Aug-2023

सिनेमाघरों में 11 अगस्त को दो बड़ी फिल्में रिलीज हुईं। एक तरफ सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर ‘गदर-2’ तो दूसरी तरफ अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी की ‘ओएमजी-2’ रिलीज हुई। दोनों ही फिल्में उनकी पिछली फिल्मों की सीक्वल हैं। इतने सालों बाद रिलीज होने के बावजूद इन दोनों सीक्वल को दर्शकों से जोरदार रिस्पॉन्स मिला।

‘गदर-2’ ने पहले दिन बंपर ओपनिंग की थी, वहीं ‘ओएमजी-2’ को भी खूब पसंद किया गया। दोनों फिल्मों को रिलीज हुए 20 दिन हो गए हैं और दोनों फिल्में अभी भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं। इन फिल्मों को रक्षाबंधन की छुट्टी का भी फायदा मिला। आइए जानते हैं इन फिल्मों ने 20वें दिन कितनी कमाई की।

‘गदर-2’ की कमाई-

सैक्निल्क की एक रिपोर्ट के मुताबिक सनी देओल की फिल्म ‘गदर-2’ रिलीज के तीसरे हफ्ते में भी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। तीसरे रविवार को 16.10 करोड़ रुपये की कमाई के बाद सोमवार और मंगलवार को कलेक्शन में गिरावट देखी गई, लेकिन बुधवार को फिल्म की कमाई में इजाफा देखने को मिला।

‘गदर-2’ ने 30 अगस्त को 8.75 करोड़ का कलेक्शन किया है। इसी के साथ देशभर में 20 दिनों में फिल्म का कुल कलेक्शन 474.5 करोड़ रुपये हो गया है। फिल्म की वर्ल्डवाइड कमाई की बात करें तो इसने 610 करोड़ से ज्यादा का आंकड़ा पार कर लिया है। फिल्म ने ओपनिंग वीकेंड में 100 करोड़ और पहले हफ्ते में 200 करोड़ के क्लब में एंट्री ली।

‘ओएमजी-2’ की कुल कमाई-

रक्षाबंधन के मौके पर अक्षय कुमार की ‘ओएमजी-2’ का कलेक्शन बढ़ गया है। सैक्निल्क की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने 20वें दिन 1.75 करोड़ का शानदार कलेक्शन किया है। इसके साथ ही फिल्म की कुल कमाई 140.17 करोड़ के करीब पहुंच गई है।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement