अभिनेता आर माधवन को राष्ट्रीय फिल्म और टेलीविजन संस्थान (एफटीआईआई) के अध्यक्ष के रूप में चुना गया है। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर यह जानकारी दी है और आर माधवन को बधाई भी दी है।
अनुराग ठाकुर ने लिखा- आर माधवन जी को एफटीआईआई के अध्यक्ष और गवर्निंग काउंसिल के अध्यक्ष के रूप में नामित होने पर ढेर सारी बधाईयां। मुझे यकीन है कि आपका विशाल अनुभव और मजबूत नैतिकता इस संस्थान को समृद्ध करेगी, सकारात्मक बदलाव लाएगी और इसे उच्च स्तर पर ले जाएगी। आपको मेरी शुभकामनाएं।
आर माधवन की ''रॉकेट्री द नंबी इफेक्ट'' को हाल ही में बेस्ट फीचर फिल्म के राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। आर माधवन हिंदी और साउथ सिनेमा के जाने-माने अभिनेता हैं। उन्होंने अब तक कई हिंदी और तमिल फिल्मों में काम किया है। उन्होंने कन्नड़ फिल्मों में भी काम किया है। उन्होंने 1997 में अंग्रेजी फिल्म इन्फर्नो से फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा। इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। माधवन ने हिंदी और तमिल फिल्मों में अच्छा प्रदर्शन करके अपना विशेष प्रशंसक आधार बनाया और बनाए रखा। वह राजू हिरानी की ''थ्री इडियट्स'' में नजर आए। फिल्म ''रहना है तेरे दिल में'' में उनका किरदार आज भी दर्शकों को याद है।
माधवन को तमिल के साथ-साथ हिंदी में भी महारत हासिल है
एक इंटरव्यू में माधवन ने कहा था कि मैं हिंदी और तमिल दोनों अच्छी तरह से बोल सकता हूं। इसीलिए मैं इन दोनों भाषाओं की फिल्मों में काम कर पाया।
माधवन ने बीएससी इलेक्ट्रॉनिक्स किया है। उनके माता-पिता चाहते थे कि माधवन इंजीनियर बने। मुंबई आने के बाद उन्होंने मॉडलिंग की। इसके बाद उन्होंने सीरियल्स में भी काम किया। इसके बाद उन्होंने फिल्में करना शुरू कर दिया। माधवन ने यह भी कहा था कि थ्री इडियट्स के फरहान और मेरी कहानी कुछ हद तक मिलती-जुलती है। वही माधवन अब एफटीआईआई के चेयरमैन बन गए हैं, जिसके बाद उन्हें बधाइयों का तांता लग गया है।
माधवन ने ''रहना है तेरे दिल में'', ''रंग दे बसंती'', ''गुरु'', ''तनु वेड्स मनु'', ''रॉकेट्री द नांबी इफेक्ट'' और अन्य फिल्मों में विविध भूमिकाएँ निभाईं। फिल्म गुरु में पत्रकार के रूप में उनके शाम सक्सेना को लोग आज भी याद करते हैं। फिल्म रहना है तेरे दिलमें से उनका नाम ''मैडी'' हमेशा के लिए उनसे जुड़ गया। इतना ही नहीं, माधवन 90 के दशक में आए ''साया'', ''सी हॉक्स'', ''बदलते रिश्ते'', ''ये कहां आ गए हम'' जैसे हिंदी सीरियल्स में भी नजर आ चुके हैं।
