Quote :

" साक्षरता दुःख से आशा तक का सेतु है " — कोफी अन्नान

Editor's Choice

गजानन माधव मुक्तिबोध के अनमोल वचन

Date : 13-Nov-2024

मुझे क़दम-क़दम पर

पंक्तियां कवि गजानन माधव मुक्तिबोध की कविता से ली गई हैं| इन पंक्तियों का अर्थ है कि जीवन में चौराहे मिलना बहुत अच्छा है| ये रास्ते संकट बनकर नहीं, बल्कि विकल्प बनकर हमारे सामने आते हैं| यानी हमारे सामने जितने रास्ते होंगे, उतने ही विकल्प होंगे, हम उनमें से जो भी विकल्प चुनेंगे, वह अपने आप में कई अन्य विकल्प लिए हुए होगा| इसलिए जीवन के लिए किसी भी अनुभव को व्यर्थ नहीं समझना चाहिए, सभी का अपना महत्व होता है | 
मुक्तिबोध के साहित्य लेखन की तीक्ष्ण एवं प्रखर विचारधारा के जीवंत प्रमाण हैं। जैसे कि - चाँद का मुंह टेढ़ा, भूरी-भूरी खाक धूल (कविता संग्रह), साथ से उठता आदमी, कठ का सपना, विपरीत (काल्पनिक), कामायनी एक पुनर्विचार, भारत: इतिहास और संस्कृति, समीक्षा के इतिहास, नए साहित्य का सौंदर्य शास्त्र, आखिर रचना क्यों, नई कविता का आत्मसंघर्ष और साहित्यिक डेयरी के अलावा मुक्तिबोध रचनावली छह भागों में प्रकाशित।
 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload









Advertisement