Quote :

सफलता एक योग्य लक्ष्य या आदर्श की प्रगतिशील प्राप्ति है - अर्ल नाइटिंगेल

International

नेपाल के पूर्व गृहमंत्री रवि लामिछाने से सहकारी घोटाला मामले में होगी पूछताछ

Date : 06-Aug-2024

 काठमांडू। सहकारी घोटाला मामले में नेपाल के पूर्व उपप्रधानमंत्री तथा गृहमंत्री रवि लामिछाने से जल्द ही पूछताछ की जाएगी। सहकारी घोटाले की जांच के लिए गठित संसदीय जांच विशेष समिति पूर्व गृहमंत्री लामिछाने सहित 26 लोगों से पूछताछ करने जा रही है।

संसदीय विशेष जांच समिति के अध्यक्ष सूर्य थापा ने बताया कि वे सहकारी धोखाधड़ी के आरोप में 26 लोगों से पूछताछ करने जा रहे हैं। इनमें कुछ लोग जेल में हैं और कई बाहर हैं। उनके मुताबिक वास्तविक तथ्यों का पता लगाने के लिए पुलिस जांच से उलट यह समिति तथ्यों की जांच करेगी।

समिति के अध्यक्ष थापा ने उन लोगों के बारे में भी जानकारी दी, जिन्हें पूछताछ के लिए बुलाने की तैयारी हो रही है। थापा के मुताबिक पूछताछ के लिए बुलाए जाने वालों में प्रमुख पूर्व गृहमंत्री रवि लामिछाने हैं। उन्होंने बताया कि लामिछाने के व्यवसायिक साझेदार जीबी राई को भी जल्द ही गिरफ्तार करके स्वदेश लाने के लिए गृह मंत्रालय से पत्राचार किया गया है।

उन्होंने बताया कि लामिछाने के अलावा शिवशिखर सहकारी अध्यक्ष केदारनाथ शर्मा, कांतिपुर सहकारी अध्यक्ष और पशुपति सहकारी अध्यक्ष सीबी लामा, श्री लालीगुरांस कोऑपरेटिव के सुरेंद्र भंडारी, गोरखा सेविंग के पूर्व अध्यक्ष डीबी बमजन, नेशनल कोऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष केबी उप्रेती, बराह कोऑपरेटिव के अध्यक्ष मान बहादुर विश्वकर्मा, कैपिटल कोऑपरेटिव के अध्यक्ष रामचंद्र शर्मा, सिविल कोऑपरेटिव के अध्यक्ष इच्छाराज तमांग, जीबी राई को पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा।

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload









Advertisement