वॉशिंगटन, 22 नवंबर। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और न्यूयॉर्क के नव निर्वाचित मेयर जोहरान ममदानी के बीच शुक्रवार को व्हाइट हाउस में हुई मुलाकात अप्रत्याशित रूप से बेहद संयत और गर्मजोशी भरी रही। इस मुलाकात के बाद ट्रंप ने न्यूयॉर्क को सुरक्षित और सशक्त बनाने में ममदानी की मदद का भरोसा दिया। जबकि ममदानी ने भी ट्रंप की सराहना की।
न्यूयॉर्क शहर के नव निर्वाचित मेयर जोहरान ममदानी ने व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की। मुलाकात के बाद ट्रंप ने कहा कि हम न्यूयॉर्क को सुरक्षित और सशक्त बनाने में नव निर्वाचित मेयर की पूरी मदद करेंगे। वहीं, ममदानी ने राष्ट्रपति की प्रशंसा करते हुए कहा कि बातचीत मतभेदों पर नहीं बल्कि न्यूयॉर्क वासियों की जरूरतों पर केंद्रित रही।
इस बातचीत की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा करते हुए ममदानी ने लिखा, `न्यूयॉर्क में कामकाजी लोग पीछे छूट गए हैं। दुनिया के सबसे धनी शहर में पाँच में से एक व्यक्ति ट्रेन या बस का किराया 2.90 डॉलर भी नहीं दे सकता। इसे लेकर मैंने ट्रंप से कहा कि अब समय आ गया है कि हम इन लोगों को फिर से हमारी राजनीति के केंद्र में लाएँ।'
गौरतलब है कि 4 नवंबर को न्यूयॉर्क सिटी के मेयर पद के लिए हुए चुनाव से एक दिन पहले ट्रंप ने चेतावनी देते हुए कहा था कि अगर ममदानी जीत गए तो न्यूयॉर्क शहर के लिए यह 'आर्थिक और सामाजिक आपदा' साबित होगी। ममदानी की जीत के बाद उनके संबोधन को लेकर पूछे गए सवाल पर भी ट्रंप ने तल्ख टिप्पणी करते हुए इसे 'बहुत गुस्से वाला' बताया और कहा था कि अगर वे वॉशिंगटन के प्रति सम्मान नहीं दिखाएंगे तो उनके सफल होने की कोई संभावना नहीं है।
जबकि ममदानी ने ट्रंप को अपना सबसे बड़ा दुश्मन बताते हुए कहा कि वे अपने दूसरे कार्यकाल में अवैध प्रवासियों पर सख्त कार्रवाई कर रहे हैं, जबकि न्यूयॉर्क शहर को प्रवासी ही ताकत देते हैं और अब यह शहर एक प्रवासी के नेतृत्व में चलेगा। ममदानी ने कहा कि अगर किसी तानाशाह को डराने का कोई तरीका है तो वह उन्हीं परिस्थितियों को खत्म करना है जिन्होंने उसे सत्ता हासिल करने में मदद की।
दोनों तरफ से की गई इन तीखी बयानबाजियों के बीच शुक्रवार को व्हाइट हाउस में हुई बातचीत को लेकर सभी की निगाहें थीं। हालांकि उम्मीदों के उलट दोनों नेताओं के बीच बेहद संयत और हल्के माहौल में बातचीत खत्म हुई।
