नई दिल्ली, 21 नवंबर (हि.स.)। केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने राष्ट्रव्यापी अभियान के 20 दिनों में केंद्र सरकार के पेंशनरों के लिए 25 लाख डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट (डीएलसी) बनाने के लिए पेंशन और पेंशनभोगी कल्याण विभाग की सराहना की।
नई दिल्ली में मीडिया को जानकारी देते हुए डॉ जितेंद्र सिंह ने बताया कि पेंशन विभाग ने 1 से 19 नवंबर तक विशेष जागरूकता शिविर आयोजित किए। उन्होंने कहा कि 25 लाख डीएलसी में से 2.20 लाख नवीनतम फेस रिकॉग्निशन टेक्नोलॉजी द्वारा फेस ऑथेंटिकेशन के माध्यम से बनाए गए हैं। इस प्रकार यह विशेष रूप से वृद्ध और कमजोर बुजुर्ग आबादी को एक बड़ी राहत प्रदान करता है ।
डॉ जितेंद्र सिंह ने कहा कि इस राष्ट्रव्यापी अभियान का उद्देश्य फेस ऑथेंटिकेशन टेक्नोलॉजी और डीएलसी के उपयोग को बढ़ावा देना है जिससे पारदर्शिता और ‘उपयोग में आसानी’ सुनिश्चित हो सके।
उन्होंने कहा कि सभी पंजीकृत पेंशनभोगी संघों, पेंशन वितरण बैंकों, भारत सरकार के मंत्रालयों और सीजीएचएस केंद्रों को निर्देश दिया गया है कि वे पेंशनभोगियों के 'ईज ऑफ लिविंग' के लिए विशेष शिविरों का आयोजन कर जीवन प्रमाण पत्र देने के लिए डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट व फेस ऑथेंटिकेशन तकनीक को बढ़ावा दें।
हिन्दुस्थान समाचार/अनूप