मानगढ़ और हल्दीघाटी की मिट्टी लेकर एबीवीपी के राष्ट्रीय अधिवेशन के लिए जयपुर पहुचेंगी दो यात्राएं | The Voice TV

Quote :

पंख से कुछ नहीं होता, हौसलों से उड़ान होती है - अज्ञात

National

मानगढ़ और हल्दीघाटी की मिट्टी लेकर एबीवीपी के राष्ट्रीय अधिवेशन के लिए जयपुर पहुचेंगी दो यात्राएं

Date : 22-Nov-2022

 जयपुर, 22 नवंबर (हि.स.)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के 25 नवंबर से जयपुर में आयोजित हो रहे तीन दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन के लिए एबीवीपी राजस्थान में दो ऐतिहासिक स्थलों से यात्रा निकालेगी। ये यात्राएं मानगढ़ धाम और हल्दीघाटी से निकाली जाएंगी। यात्राएं 22 नवंबर को शुरू होकर 24 नवंबर को जयपुर पहुंचेंगी। इसके बाद 25 नवंबर से अधिवेशन शुरू होगा। इसमें अलग-अलग प्रांतों से जुड़े एबीवीपी कार्यकर्ता शामिल होंगे।

मानगढ़ से निकलने वाली यात्रा बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़, कोटा, बूंदी और टोंक होते हुए उदयपुर पहुंचेगी। वहीं हल्दीघाटी से शुरू होने वाली यात्रा नाथद्वारा, उदयपुर, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, अजमेर, किशनगढ़ और दूदू होते हुए जयपुर पहुंचेगी। मानगढ़ और हल्दीघाटी से पवित्र माटी के पैकेट लाए जाएंगे। ये पैकेट अधिवेशन में आने वाले पदाधिकारियों को दिए जाएंगे।

एबीवीपी के इस अधिवेशन में देशभर से 40 से ज्यादा प्रांतों से जुड़े 1500 से ज्यादा कार्यकर्ता और पदाधिकारी शामिल होंगे। एबीवीवी के राष्ट्रीय अध्यक्ष से लेकर पूरी कार्यकारिणी इसमें शामिल होगी। अधिवेशन 27 नवंबर तक चलेगा। राजस्थान में 18 साल बाद एबीवीपी का राष्ट्रीय अधिवेशन हो रहा है। इससे पहले 2004 में जयपुर में यह अधिवेशन हुआ था। एबीवीपी हर साल अपना राष्ट्रीय अधिवेशन अलग-अलग प्रांत में करती है। पिछले साल यह जबलपुर में हुआ था। उससे पहले नागपुर में हुआ था। एबीवीपी का यह 68वां अधिवेशन होगा।

एबीवीपी का यह अधिवेशन सीतापुरा स्थित जेईसीआरसी यूनिवर्सिटी में होगा। एबीवीपी के पदाधिकारियों के लिए यूनिवर्सिटी कैम्पस में महाराणा प्रताप नगर बनाया गया है। जेईसीआरसी प्रशासन ने 18 से 28 नवंबर तक यूनिवर्सिटी की छुटि्टयां कर दी हैं। अधिवेशन में एबीवीपी के नवनियुक्त राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. राजशरण शाही और राष्ट्रीय महामंत्री याज्ञवल्क्य शुल्क जयपुर में औपचारिक रूप से पदभार ग्रहण करेंगे। इसके अलावा अधिवेशन में 27 नवंबर को यशवंतराव केलकर युवा पुरस्कार 2022 दिया जाएगा। यह पुरस्कार महाराष्ट्र के नंदकुमार पालवे को दिया जाएगा।

अधिवेशन में मुख्य अतिथि के रूप में योग गुरु बाबा रामदेव शामिल होंगे। बाबा रामदेव की मौजूदगी में समसामयिक स्थिति पर चर्चा, संगठनात्मक लक्ष्यों का निर्धारण और देशभर से जुड़े अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा होगी। 27 को होने वाले पुरस्कार समारोह के मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान होंगे। उनकी मौजूदगी में यशवंतराव केलकर युवा पुरस्कार दिया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload

Advertisement









Advertisement