असम-मेघालय गोलीबारी: शिलांग में उपद्रवियों ने असम के यात्री वाहन में लगाई आग | The Voice TV

Quote :

सपनों को हकीकत में बदलने से पहले, सपनों को देखना ज़रूरी है – डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम

National

असम-मेघालय गोलीबारी: शिलांग में उपद्रवियों ने असम के यात्री वाहन में लगाई आग

Date : 23-Nov-2022

 शिलांग, 22 नवंबर (हि.स.)। असम-मेघालय सीमा पर मुइक्रांग गांव (मुकरोह) में हिंसा के मद्देनजर उपद्रवियों ने मंगलवार की रात राजधानी शिलांग में असम के टूरिस्ट कार में आग लगा दी जिसके चलते इलाके में भारी तनाव है।

खबरों के अनुसार, अज्ञात शरारती तत्वों ने मेघालय की राजधानी शिलांग शहर के जीएस रोड पर झालुपारा में एक वाहन (एएस-01डीके-5958) में आग लगा दी। वाहन के ड्राइवर को जब इसकी जानकारी लगी तो वह अपनी सूझबूझ के चलते भाग गया और अपनी जान बचाई। 

वाहन के चालक ने सुरक्षित स्थान से टेलीफोन के जरिए हिन्दुस्थान समाचार को बताया, पुलिस ने हमें रोका और बताया कि सामने उत्तेजना का माहौल है। इसलिए किसी भी वाहन को मेघालय जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है। जब हम वापस जाने के लिए एक वैकल्पिक रास्ता खोज रहे थे, अचानक लगभग 20 से 30 लोगों की एक भीड़ आ गई। हम अपने वाहन से बाहर निकल गए। यहां असहाय खड़े होकर मैंने देखा कि उन्मादी भीड़ ने वाहन में आग लगा दी। हालांकि, मौके पर मौजूद सुरक्षाबल आग बुझाने में कामयाब रहे, लेकिन आग में मेरी आंखों के सामने वाहन पूरी तरह जल गया।''

ज्ञात हो कि दोनों राज्य सरकारें घटना के बाद से ही कानून-व्यवस्था को बनाए रखने के लिए ऐहतियाती कई कदम उठाए हैं। बावजूद यह आशंका भी जतायी जा रही थी, कि हिंसा फैल सकती है। ऐसे में राजधानी शिलांग में आगजनी की घटना पूरी तरह से सतर्कता बरतने के बावजूद भी घट गयी।

उल्लेखनीय है कि असम के पश्चिम कार्बी आंगलोंग जिला में असम-मेघालय के सीमावर्ती माइक्रांग गांव में आज सुबह वन विभाग ने अवैध रूप से लकड़ी की तस्करी में लिप्त एक ट्रक को जब्त करने के साथ ही तीन तस्करों को पकड़ा था। वाहन को पुलिस अपनी कस्टडी में लेकर थाने पहुंची। इसी दौरान उन्हें छुड़ाने के लिए मेघालय के निवासी बड़ी संख्या में पहुंच गये। लोगों के हमले में एक वन रक्षक की मौत हो गयी। वहीं बचाव में सुरक्षा कर्मियों द्वारा चलाई गयी गोली से प्राप्त खबरों के अनुसार पांच नागरिकों की मौत हो गयी है। जबकि, कुछ के घायल होने की बातें सामने आई है।

हिन्दुस्थान समाचार/वैभव/अरविंद

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload

Advertisement









Advertisement