हरियाणा के लोकल उत्पादों की गुणवत्ता अंतरराष्ट्रीय स्तर की हो: दत्तात्रेय | The Voice TV

Quote :

सपनों को हकीकत में बदलने से पहले, सपनों को देखना ज़रूरी है – डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम

National

हरियाणा के लोकल उत्पादों की गुणवत्ता अंतरराष्ट्रीय स्तर की हो: दत्तात्रेय

Date : 23-Nov-2022

 राज्यपाल ने दिल्ली ट्रेड फेयर में हरियाणा मंडप का किया दौरा

चंडीगढ़, 23 नवम्बर (हि.स.)। हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने बुधवार को नई दिल्ली में आयोजित भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में हरियाणा मंडप का दौरा किया और वहां लगाए गए सभी 25 स्टॉल को देखा।

उन्होंने स्टालों पर उपलब्ध स्टार्ट अप और उत्पाद निर्माताओं से बात की और कहा कि इस बार व्यापार मेले का थीम- ‘वोकल फॉर लोकल, लोकल टू ग्लोबल‘ रखा गया है जो बहुत सराहनीय है। राज्यपाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चाहते हैं कि भारत अंतरराष्ट्रीय गुणवत्ता के उत्पाद बनाने का प्रमुख स्थल बने।

उन्होंने उत्पाद निर्माताओं से बातचीत करते हुए कहा कि हरियाणा के लोकल उत्पादों की गुणवत्ता अंतरराष्ट्रीय स्तर की हो ताकि अंतरराष्ट्रीय मार्केट में हमारे उत्पादों की मांग बढ़े। हरियाणा क्षेत्रफल में छोटा राज्य होते हुए भी देश के प्रमुख राज्यों में गिना जाता है। ईज ऑफ डूइंग बिजनेस और एमएसएमई में हरियाणा देश में टॉप अचीवर्स में है।

राज्यपाल ने कहा कि शैक्षणिक, औद्योगिक, सूचना प्रौद्योगिकी, खेलों आदि क्षेत्रों में हरियाणा देश का अग्रणी राज्य है और इनके साथ सांस्कृतिक धरोहरों को सहेजने विशेषकर कुरुक्षेत्र की देश ही नहीं विश्व में भी बड़ी पहचान है, जहां भगवान श्रीकृष्ण ने पूरी मानवता को गीता का दिव्य संदेश देते हुए ईमानदारी से कर्म से सीख दी।

हिन्दुस्थान समाचार/संजीव

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload

Advertisement









Advertisement