नई दिल्ली, 23 नवंबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को 83 वर्षीय जाम साहेब शत्रु शल्य सिंह की मतदान के प्रति कर्तव्यपरायणता की सराहना की और उम्मीद जताई कि गुजरात विधानसभा चुनावों में रिकॉर्ड मतदान होगा।
प्रधानमंत्री मोदी ने पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी) की गुजरात इकाई के एक ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि लोकतंत्र के पर्व के प्रति इस उल्लेखनीय जुनून के लिए मैं जाम साहेब श्री शत्रु शल्य सिंह जी की सराहना करता हूं।
प्रधानमंत्री ने कहा कि मुझे आशा है कि उनसे प्रेरित होकर गुजरात विशेष रूप से युवा और पहली बार मतदाताओं के बीच रिकॉर्ड मतदान का गवाह बनेगा।
गुजरात पीआईबी ने ट्विटर पर उपजिलाधिकारी की मौजूदगी में जाम साहेब के मतदान का वीडियो साझा किया। ट्वीट में कहा गया कि जामनगर के जाम साहेब नामदार महाराजा शत्रुशल्य सिंह जी ने आज डिप्टी कलेक्टर और अन्य चुनाव अधिकारियों की उपस्थिति में अपने आवास पर अपना वोट डाला। इस मौके पर जाम साहब ने गुजरात के नागरिकों से भारी संख्या में मतदान करने की अपील की।
हिन्दुस्थान समाचार/सुशील