Quote :

जो व्यक्ति दूसरों के काम न आए वास्तव में वह मनुष्य नहीं है - ईश्वर चंद्र विद्यासागर

National

बिहार : अब मोतिहारी में निर्माणाधीन पुल गिरा, एक सप्ताह में तीसरा पुल धराशायी

Date : 23-Jun-2024

 पटना, 23 जून । अररिया और सीवान जिले में पुल धराशायी होने की घटना के बाद मोतिहारी जिले में भी एक पुल भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया। मोतिहारी के घोड़ासहन प्रखंड अमावा से चैनपुर स्टेशन की ओर जाने वाली सड़क पर बन रहे पुल की शनिवार को ढलाई हुई थी और रविवार को पुल भरभराकर गिर गया।



करीब डेढ़ करोड़ रुपए की लागत से इस पुल का निर्माण हो रहा था। पुल की ढलाई का काम पिछले कई दिनों से चल रहा था। आरसीसी पुल का निर्माण धीरेंद्र कंस्ट्रक्शन प्रा. लिमिटेड श्रीकृष्णनगर की ओर से कराया जा रहा था। शनिवार को पुल के एक हिस्से की ढलाई की गई थी, जो आज गिर गया।

लोगों का कहना है कि पुल निर्माण में घटिया सामग्री के इस्तेमाल की वजह से पुल धराशायी हो गया। ग्रामीणों ने सरकार से इसकी जांच की मांग की है।

18 जून को अररिया के बकरा नदी पर बन रहे पुल का एक हिस्सा ध्वस्त हो गया था। इसके दूसरे दिन सीवान में गंडक नहर पर बना पुल भी गिर गया था और आज ऐसी ही घटना मोतिहारी में हुई। एक सप्ताह में निर्माणाधीन पुल ध्वस्त होने की यह तीसरी घटना है।

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload









Advertisement