Quote :

जो व्यक्ति दूसरों के काम न आए वास्तव में वह मनुष्य नहीं है - ईश्वर चंद्र विद्यासागर

Science & Technology

भारत का पहला सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग प्लांट स्थापित होगा, ताइवानी कंपनी के साथ इस भारतीय कंपनी ने मिलाए हाथ

Date : 27-Sep-2024

टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स ने गुरुवार को सेमीकंडक्टर को लेकर बड़ा एलान किया है. कंपनी ने बताया कि गुजरात के धोलेरा में भारत का पहला सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग प्लांट स्थापित किया जाएगा. इस प्लांट को लेकर ताइवान की पावरचिप सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग कॉरपोरेशन (PSMC) के साथ एक बड़े समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं.

50 हजार वेफर का प्रोडक्शन

सेमीकंडक्टर को लेकर हुए निश्चित समझौते के हिस्से के रूप में, PSMC ग्रीनफील्ड फैब के लिए डिजाइन और निर्माण विशेषज्ञता प्रदान करेगा. इस फैक्टरी के प्रोडक्शन क्षमता प्रति माह 50,000 वेफर तक होगी |

यह सुविधा एडवांस फैक्टरी ऑटोमेशन का भी लाभ उठाएगी, जिसमें एफिशिएंसी को ऑप्टेमाइज करने के लिए डेटा एनालिटिक्स और मशीन लर्निंग को शामिल किया जाएगा. प्लांट में तैयार होने वाली चिप्स AI, ऑटोमोटिव, कंप्यूटिंग और वायरलेस कम्युनिकेशन जैसे सेक्टर की जरूरतों को पूरा करेंगे. इससे बढ़ती ग्लोबल मांग को पूरा करने के प्रयास किए जाएंगे|

टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स का लक्ष्य इस परियोजना के माध्यम से दुनियाभर के ग्लोबल ग्राहकों के लिए एक मजबूत और आसान सप्लाई सीरीज तैयार करना है. ये प्रयास भारत के "मेक इन इंडिया, फॉर वर्ल्ड" विजन के साथ अलाइन है. 91,000 करोड़ रुपये ($11 बिलियन) के निवेश के साथ, फैब से 20,000 से अधिक डायरेक्ट और इन डायरेक्ट स्किल्ड नौकरियां पैदा होने की उम्मीद है. धोलेरा के लिए टाटा का व्यापक दृष्टिकोण संभावित रूप से 100,000 से अधिक नौकरियां पैदा कर सकता है

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload









Advertisement