पाकिस्तान के ड्रोन हमले में घायल युवक ने दम तोड़ा | The Voice TV

Quote :

कृतज्ञता एक ऐसा फूल है जो महान आत्माओं में खिलता है - पोप फ्रांसिस

National

पाकिस्तान के ड्रोन हमले में घायल युवक ने दम तोड़ा

Date : 02-Jul-2025

चंडीगढ़, 02 जुलाई। पहलगाम हमले बाद भारत-पाकिस्तान सीमा पर बढ़े तनाव के दौरान ड्रोन हमले में घायल युवक लखविंद्र की करीब दो माह बाद मंगलवार रात मौत हो गई। लखविंद्र लुधियाना के अस्पताल में उपचाराधीन था। लखविंद्र की पत्नी की हमले के दौरान ही मौत हो गई थी। बुधवार काे मेडिकल बाेर्ड ने पाेस्टमार्टम के बाद शव परिजनाें काे साैंप दिया।

सात मई को भारत की ओर से ऑपरेशन सिंदूर की कार्रवाई के बाद पाकिस्तान की ओर से सीमा पर गोलीबारी की गई और ड्रोन व मिसाइलों से हमले किए गए। इसी दौरान नौ मई को पंजाब में पाकिस्तान की सीमा से सटे जिले फिरोजपुर के गांव खाई फेमे में लखविंद्र सिंह के घर पर पाकिस्तानी ड्रोन गिरा। इससे परिवार के 3 सदस्य घायल हो गए।

लुधियाना के डीएमसी अस्पताल के डॉक्टरों के अनुसार, गांव खाई फेमे की रहने वाली सुखविंदर कौर सौ प्रतिशत जल गई थी, जिससे उन्हें बचाया नहीं जा सका। वहीं उनके पति लखविंदर सिंह (55) करीब 70 प्रतिशत तक झुलस गए थे। उन्होंने मंगलवार रात दम तोड़ दिया। इस हादसे में लखविंद्र सिंह का बेटा जसवंत सिंह भी झुलस गया था। हादसे में आंगन में खड़े पशु भी आग की चपेट में आ गए थे।

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload










Advertisement