ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे पर कांवड़ियों से भरा ट्रक पलटा, तीन की मौत, 18 घायल | The Voice TV

Quote :

कृतज्ञता एक ऐसा फूल है जो महान आत्माओं में खिलता है - पोप फ्रांसिस

National

ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे पर कांवड़ियों से भरा ट्रक पलटा, तीन की मौत, 18 घायल

Date : 02-Jul-2025

ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे पर नरेंद्रनगर थाना क्षेत्र के ताछला के पास बुलंदशहर (यूपी) से गंगोत्री जा रहे कांवड़ियों का ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में तीन कांवड़ियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 18 लोग घायल हो गए।

घायलों को पीएचसी फकोट में प्राथमिक उपचार के बाद 15 को हायर उप जिला अस्पताल नरेंद्रनगर और तीन गंभीर घायलों को एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया है।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घटना पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए तत्काल राहत व उपचार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।वन मंत्री सुबोध उनियाल ने नरेंद्रनगर अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल-चाल जाना और हर संभव सहायता का भरोसा दिलाया।

जिलाधिकारी नितिका खंडेलवाल व एसएसपी आयुष अग्रवाल ने मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य का जायजा लिया।

नरेंद्रनगर के थानाध्यक्ष संजय मिश्रा ने बताया कि बुधवार सुबह के वक्त ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे पर फकोट और जाजल के बीच ताछला में यूपी के सिकंदराबाद बुलंदशहर के कांवड़ियों का ट्रक संख्या यूपी 13-बीटी-8739 सड़क पर पलट गया। वे सभी कांवड़-भंडारा के लिए हर्षिल उत्तरकाशी जा रहे थे। वाहन में कुल 21 लोग सवार थे। सूचना पर पुलिस और एसडीआरएफ के जवानों ने राहत और बचाव कार्य शुरू किया। इस दौरान एक चार साल का बच्चा भी ट्रक के आगे फंसा था। जिसको पुलिस ने सकुशल बाहर निकाला।

दुर्घटना में ट्रक के नीचे दबने से तीन कांवड़ यात्रियों - विक्की (27) पुत्र महेंद्र, सुनील सैनी (42) पुत्र मील चंद और संजय सिंह (46) पुत्र राम सिंह की इलाज के दौरान मौत हो गई, जाे सैनियों की बड़ी चौपाल, मोहल्ला कास्तवाडा, जिला बुलंदशहर, सिकंदराबाद, यूपी के निवासी थे।

इस दुर्घटना में ईश्वर सैनी (49) पुत्र फूल सिंह सैनी, अतर सिंह (60) पुत्र यादराम, रवि (30) पुत्र अतर सिंह, कुलदीप गिरी (35) पुत्र मुकेश, जम्मन सिंह (70) पुत्र बुद्धु, बनवारी लाल (55) पुत्र किशनलाल, मुकेश (59) पुत्र मुरारी लाल, प्रेम सिंह (50) पुत्र सोहन, जुगनू (35) पुत्र देवी सिंह, तुषार (17) पुत्र सुनील प्रजापति, भजन लाल (45) पुत्र बाबूलाल, लेखराज (40) पुत्र गोपी सिंह, टिंकू (29) पुत्र रुद्रप्रकाश, मूलचंद (40) पुत्र लक्ष्मण, राहुल पुत्र किंचित, नकुल (4) पुत्र राहुल, बिशन (34) पुत्र देशराज, विनीत शामिल हैं। ये सभी घायल भी सिकंदराबाद, बुलंदशहर के निवासी हैं।

उन्हाेंने बताया कि पंचनामा भरने के बाद शव परिजनों को सौंपे जा रहे हैं। दुर्घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है, लेकिन प्रारम्भिक जांच में बताया गया है कि तीव्र ढलान के कारण चालक ब्रेक पर नियंत्रण नहीं रख पाया है, जिससे यह दुर्घटना हाे गई।

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload










Advertisement