छत्तीसगढ़ में मेडिकल कॉलेज को मान्यता दिलाने में घूस लेने के आरोपित सीबीआई के स्पेशल कोर्ट में पेश | The Voice TV

Quote :

कृतज्ञता एक ऐसा फूल है जो महान आत्माओं में खिलता है - पोप फ्रांसिस

National

छत्तीसगढ़ में मेडिकल कॉलेज को मान्यता दिलाने में घूस लेने के आरोपित सीबीआई के स्पेशल कोर्ट में पेश

Date : 02-Jul-2025

श्री रावतपुरा सरकार इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च, नवा रायपुर (छत्तीसगढ़) के पदाधिकारियों, निरीक्षण कर रहे डॉक्टरों और अन्य बिचौलियों के विरुद्ध सीबीआई ने मामला दर्ज किया है। सीबीआई द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपितों में डॉ. अशोक डी. शेल्के, डॉ. मंजप्पा और चित्रा मदनहल्ली समेत 6 लोग शामिल हैं। इन सभी आरोपितों को बुधवार सीबीआई ने रायपुर में विशेष न्यायालय में पेश किया है।

सीबीआई के अनुसार, मामला छत्तीसगढ़ की राजधानी नवा रायपुर स्थित रावतपुरा सरकार इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च से जुड़ा है। संस्थान के पदाधिकारियों, निरीक्षण में शामिल डॉक्टरों तथा अन्य बिचौलियों पर यह आरोप है कि उन्होंने कॉलेज की मान्यता के लिए होने वाले वैधानिक निरीक्षण में अनियमितता बरतते हुए फर्जी रिपोर्ट तैयार करवाई और इसके बदले रिश्वत ली। सीबीआई ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए मंगलवार को छापा मारकर 6 लोगों को उस समय रंगे हाथ पकड़ा जब वे 55 लाख की रिश्वत की लेन-देन कर रहे थे। यह लेन-देन बेंगलुरु में किया गया था। पूरे मामले की जांच के तहत सीबीआई ने कर्नाटक, राजस्थान, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और मध्य प्रदेश सहित 40 से अधिक स्थानों पर छापेमारी की है। फिलहाल, इस मामले में विस्तृत जांच जारी है।

इस मामले में छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि भाजपा सरकार का यही जीरो टॉलरेंस है। सीबीआई स्वतंत्र एजेंसी है, जहां गड़बड़ी होती है वहां यह कार्रवाई करती है। आगे भी इस तरह की कार्रवाई होती रहेगी।

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload










Advertisement