श्रम एवं रोजगार मंत्री मनसुख मंडाविया ने आज नई दिल्ली में कहा कि रोजगार से जुड़ी प्रोत्साहन (ईएलआई) योजना के तहत अगले चार वर्षों में कर्मचारियों और नियोक्ताओं को कुल एक लाख करोड़ रुपये की सहायता प्रदान की जाएगी।
मंत्री ने मीडिया से बातचीत में बताया कि यह योजना सरकार की रोजगार-केंद्रित नीतियों का सीधा परिणाम है, जिसका उद्देश्य युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ाना और स्थायी रोजगार सुनिश्चित करना है। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत नई नौकरी पाने वाले युवाओं को साल में दो बार 7,500 रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी।
मनसुख मंडाविया ने यह भी बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के युवाओं के लिए रोजगार सुनिश्चित करने हेतु एक विशेष पांच वर्षीय कार्यक्रम तैयार किया है, जो देश के आर्थिक विकास और रोजगार सृजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।