Quote :

जो व्यक्ति दूसरों के काम न आए वास्तव में वह मनुष्य नहीं है - ईश्वर चंद्र विद्यासागर

National

मुख्यमंत्री तमांग प्रधानमंत्री से मिले, उठाया जनजाति मान्यता, एलटी सीट, कर्मापा, एनएच-10 का मुद्दा

Date : 24-Jun-2024

 गंगटोक, 24 जून (। मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने सोमवार को नई दिल्ली स्थित संसद भवन परिसर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से शिष्टाचार मुलाकात की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी को लगातार तीसरी बार चुनाव जीतने के लिए बधाई दी और उनके नेतृत्व पर भरोसा जताया।




मुख्यमंत्री तमांग ने आज अपने आधिकारिक फेसबुक पेज के जरिये बताया कि प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात के दौरान उन्होंने लगातार समर्थन, खासकर पिछले साल अक्टूबर में सिक्किम में आई बाढ़ के दौरान तत्काल राहत के लिए धन्यवाद दिया। इस क्रम में मुख्यमंत्री ने पुनर्निर्माण और पुनरुद्धार के लिए 3673.25 करोड़ रूपये की आपदा के बाद आवश्यकता आकलन रिपोर्ट प्रस्तुत की।



इसके अलावा मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री के समक्ष 12 आदिवासी समुदायों को जनजाति की मान्यता देने, सिक्किम विधान सभा में लिम्बू और तमांग (एलटी) के लिए सीट आरक्षण और परमपावन 17वें कर्मापा उगेन थिंले दोर्जी की सिक्किम यात्रा के बारे में भी चर्चा की।



उन्होंने प्रधानमंत्री को सिक्किम और पूर्वी नेपाल के बीच चिवा भंज्यांग में एक एकीकृत चेक पोस्ट के साथ मल्टीमॉडल कॉरिडोर बनाने की पहल के बारे में जानकारी दी। उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग-10 के रणनीतिक महत्व को इंगित करते हुए इसमें बार-बार आने वाली बाधाओं का स्थायी समाधान करने और इसके रखरखाव का जिम्मा एनएचएआई/एनएचआईडीसीएल जैसी किसी केंद्रीय एजेंसी को सौंपने का भी अनुरोध किया।



इसी प्रकार, मुख्यमंत्री ने गंगटोक को भारत-चीन सीमा से जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग-310ए की बहाली के लिए हस्तक्षेप का अनुरोध किया और बताया कि हाल ही में उत्तरी सिक्किम में बादल फटने के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग क्षतिग्रस्त हो गया था। उन्होंने प्रधानमंत्री को पश्चिम बंगाल के बाग्राकोट और सिक्किम के रोडाथांग के बीच एक हिमालयी रेलवे लाइन विकसित करने का प्रस्ताव भी सौंपा।



उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी की पहल 'एक पेड़ मां के नाम' की सराहना की और बताया कि सिक्किम 7 जुलाई को इस पहल का पालन करेगा। मुख्यमंत्री तमांग ने जानकारी दी है कि सिक्किम 16 मई, 2025 को अपना 50वां राज्य दिवस मना रहा है, इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रधानमंत्री मोदी को आमंत्रित किया है और प्रधानमंत्री ने इसे स्वीकार किया। मुख्यमंत्री के साथ लोकसभा सांसद इंद्र हांग सुब्बा और राज्यसभा सांसद डीटी लेप्चा भी मौजूद रहे।

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload









Advertisement