Quote :

" लक्ष्य निर्धारण एक आकर्षक भविष्य का रहस्य है" - टोनी रॉबिंस

National

मप्र : भोपाल-इंदौर समेत प्रदेशभर में आज बारिश का अलर्ट, कई जिलों में लुढ़का तापमान

Date : 02-Jul-2024

  अगले एक सप्ताह रहेगा ऐसा ही रहेगा मौसम

भोपाल, 2 जुलाई । मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटे में राजधानी भोपाल, इंदौर समेत कई जिलों में बारिश हुई। ऐसा ही मौसम अगले एक सप्ताह तक बना रहेगा। आज मंगलवार को भी भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर समेत प्रदेशभर में बारिश का अनुमान है। अगले 24 घंटे में कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश हो सकती है। तेज हवा और गरज-चमक की स्थिति भी रहेगी। बता दें कि प्रदेश में अब तक 5.1 इंच बारिश हुई है।


इससे पहले, सोमवार को प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश हुई। मंडला में 55 मिमी यानी, 2.2 इंच पानी गिर गया। वहीं, सीधी में करीब 2 इंच बारिश हुई। रायसेन में सवा इंच, पचमढ़ी-धार में 1-1 इंच पानी गिरा। भोपाल, छिंदवाड़ा, जबलपुर, रीवा, सागर, सतना, उमरिया, बैतूल, धार, गुना, नर्मदापुरम, इंदौर, खरगोन, उज्जैन में भी बारिश हुई है। रात के समय भी कई जिलों में बारिश का दौर चलता रहा। सीनियर वैज्ञानिक डॉ. वेदप्रकाश सिंह ने बताया कि 3 जुलाई से स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव होगा। 15 जुलाई तक प्रदेश में अच्छी बारिश होगी।


राजधानी भोपाल में आज तेज बारिश का अलर्ट है। एक इंच तक पानी गिर सकता है। अभी तक यहां 9 इंच से ज्यादा बारिश हो चुकी है, जो 65% अधिक है। इंदौर में 38% ज्यादा बारिश हो चुकी है। अब तक 5 इंच बारिश होनी चाहिए, जबकि 7 इंच पानी गिर चुका है। अगले 24 घंटे में हल्की बारिश का अनुमान है। बारिश के मामले में ग्वालियर भी आगे है। यहां अब तक करीब 5 इंच पानी गिर चुका है। मंगलवार को गरज-चमक, आंधी और हल्की बारिश हो सकती है। जबलपुर में सामान्य से 4% कम बारिश हुई है। अब तक 6.6 इंच पानी गिरना चाहिए, लेकिन 6.3 इंच बारिश हुई है। हालांकि, अगले 24 घंटे और आने वाले दिनों में जबलपुर में तेज बारिश का अलर्ट है। वहीं, उज्जैन में 4 प्रतिशत कम बारिश हुई है। अब तक 5 इंच पानी गिरना चाहिए, जबकि 4.8 इंच बारिश हो चुकी है। आने वाले दिनों में अच्छी बारिश होने की संभावना है। मंगलवार को भी बारिश का अलर्ट है।


बारिश होने से अधिकांश जिलों में दिन का तापमान भी लुढ़क गया। प्रदेश के हिल स्टेशन पचमढ़ी में पारा सबसे कम 24 डिग्री दर्ज किया गया। छिंदवाड़ा, रतलाम, सीधी, मलाजखंड, सागर, नर्मदापुरम, दमोह, सतना, बैतूल और शाजापुर में तापमान 30 डिग्री से कम रहा। ग्वालियर में सबसे ज्यादा 35.7 डिग्री दर्ज किया गया। बड़े शहरों में भोपाल में 29.2 डिग्री, इंदौर में 30.4 डिग्री, जबलपुर में 30.5 डिग्री और उज्जैन में पारा 31 डिग्री रहा।

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload









Advertisement