गडकरी ने झारखंड में 3800 करोड़ रुपये के विभिन्न राष्ट्रीय राजमार्गों की योजनाओं का किया लोकार्पण और शिलान्यास | The Voice TV

Quote :

सपनों को हकीकत में बदलने से पहले, सपनों को देखना ज़रूरी है – डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम

National

गडकरी ने झारखंड में 3800 करोड़ रुपये के विभिन्न राष्ट्रीय राजमार्गों की योजनाओं का किया लोकार्पण और शिलान्यास

Date : 03-Jul-2025

केंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को झारखंड में 3800 करोड़ रुपये से अधिक के राष्ट्रीय राजमार्गों की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। गडकरी ने इस अवसर पर राजधानी रांची को चार तोहफे भी दिए। इसमें रांची में आउटर रिंग रोड का निर्माण, इलेक्ट्रिक बस का परिचालन, रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर के पिलर पर सोहराई पेंटिग कराने और रांची-गनगडा-सिल्ली सड़क को फोरलेन बनाना शामिल है।

रातू रोड स्थित ओटीसी ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि झारखंड की तारीफ करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के पीछे मोदी सरकार खड़ी है। केंद्र सरकार झारखंड के विकास के लिए संकल्पित है। उन्होंने कहा कि झारखंड को लेकर दो लाख करोड़ रुपये की सड़क योजनाएं बन रही हैं। उन्होंने कहा कि केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ के आग्रह पर आउटर रिंग रोड के निर्माण पर छह हजार करोड़ रुपये का खर्च आएगा। इसका डीपीआर बनाने का निर्देश अधिकारियों को दे दिया गया है। इलेक्ट्रिक बस सेवा भी बहाल होगी। रांची में यह सेवा नागपुर के बाद देश की दूसरी सेवा होगी। इस सेवा के शुरू होने से लोगों को 30 प्रतिशत सस्ती सेवा मिल पाएगी।

गडकरी ने कहा कि देश में लॉजिस्टिक खर्च पूर्व में 16 प्रतिशत था जो घटकर अब 10 प्रतिशत रह गया है और यह अगले पांच साल में नौ प्रतिशत होगा। इससे हमारे देश का निर्यात बढ़ेगा और देश आत्मननिर्भर बनेगा। उन्होंने बताया कि अगले दो वर्षों में अमेरिका की तरह देश की सड़कें होंगी। गडकरी ने बताया कि हम देश में ग्रीन एक्सप्रेस-वे बना रहे हैं।

कार्यक्रम में केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने कहा कि रातू रोड में लाल डामर की सड़क थी। अनशन करने के बाद इस सड़क को बनाया गया, लेकिन एलिवेटेड कॉरिडोर के लिए उन्हें कोई अनशन नहीं करना पड़ा। उन्होंने गडकरी से रांची आउटर रिंग रोड, सिल्ली -अनगडा रोड, एलिवेटेड कॉरिडोर के पिलर पर सोहराई पेंटिंग कराने और रांची में एक्ट्रिक बस चलाने की मांग की।

नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में सुरक्षा की गारंटी और सुशासन मिल रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य की टूटी-फूटी सड़कें अब केंद्रीय मंत्री गडकरी के प्रयास से टू-लेन और फोरलेन में तब्दिल हो रही हैं, जो बेहद खुशी की बात है।

पूर्व सीएम रघुवर दास ने कहा कि राज्य में डबल इंजन के सरकार के काल में कई योजनाएं शुरू की गई थीं जो अब पूरी हो रही हैं। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार के समय राज्य में 92 पु‍लिया और गोविंदपुर सड़क का निर्माण हुआ जो विकास में मील पत्थर साबित हुआ।

झारखंड के सड़क परिवहन, राजस्व और भूमि सुधार मंत्री दीपक बिरुआ ने कहा कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के विजन का लाभ झारखंड को मिल रहा है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन झारखंड के विकास को लेकर संकल्पित हैं।

कार्यक्रम में लोकसभा सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी, सांसद ढुल्लू महतो, राज्य सभा सांसद प्रदीप वर्मा, राज्यसभा सांसद महुआ माजी, विधायक सीपी सिंह, विधायक नवीन जायसवाल, विधायक रागिनी सिंह सहित भाजपा के कई नेता, कार्यकर्ता और राष्ट्रीय राजमार्ग के कई अधिकारी सहित अन्य मौजूद थे।

गडकरी ने की इन योजनाओं की घोषणा

- आउटर रिंग रोड, रांची के डीपीआर को मंजूरी दी गयी। 6000 करोड़ की लागत से बनेगा आउटर रिंग रोड।

- रातू रोड में नवनिर्मित एलिवेटेड कॉरिडोर के सभी पिलर पर सोहराई पेंटिंग को तत्क्षण स्वीकृति।

- रांची-सिल्ली-मुरी को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करते हुए गति शक्ति के तहत इसके निर्माण की संभावना तलाशेंगे।

- नागपुर की तर्ज पर रांची और जमशेदपुर में ई-बस के परिचालन का ट्रायल करवाया जाएगा।

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload










Advertisement