संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण आज से | The Voice TV

Quote :

" जो स्वयं पर विजय पा लेता है, उसे संसार पराजित नहीं कर सकता।"

National

संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण आज से

Date : 13-Mar-2023

 नई दिल्ली, 13 मार्च (हि.स.)। संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण आज (सोमवार) से शुरू हो रहा है। यह सत्र 6 अप्रैल तक चलेगा और इस दौरान कुल 17 बैठक होंगी। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण आज लोकसभा में वर्ष 2023-24 के लिए केंद्रशासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर का बजट भी पेश करेंगी। 

सरकार ने इस चरण में वित्त विधेयक सहित लंबित विधेयकों को पारित कराने की तैयारी है। राज्यसभा में 26 और लोकसभा में 9 विधेयक पारित होने के लिए लंबित हैं। कामकाज से बजट सत्र के इस चरण को अहम माना जा रहा है। संसदीय कार्य राज्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने रविवार को कहा कि सरकार की पहली प्राथमिकता वित्त विधेयक को पारित कराना है। उन्होंने कहा कि रेलवे, पंचायती राज, पर्यटन, संस्कृति और स्वास्थ्य समेत मंत्रालयों की अनुदान मांगों पर चर्चा होगी। मतदान कराया जाएगा और उन्हें पारित किया जाएगा। फिर हम वित्त विधेयक को पारित करवाएंगे। उसके बाद हम विपक्ष की मांगों पर गौर करेंगे।

इस बीच एक तरफ दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी और दूसरी तरफ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के लंदन में दिए बयानों के चलते सत्ता पक्ष और विपक्ष में सार्वजनिक आलोचना से लगता है कि इसका असर सदन के भीतर भी देखने को मिलेगा। विपक्ष एक बार फिर अडाणी, महंगाई, चीन जैसे मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी में जुé है। राहुल के बयानों पर जताए गए एतराज से भी कांग्रेस का पारा सातवें आसमान पर है। कांग्रेस नेता के. सुरेश ने कहा कि उनकी पार्टी अडाणी-हिंडनबर्ग मुद्दे पर सरकार से जवाब मांगती रहेगी।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement