सिलीगुड़ी के होटलों में बांग्लादेशी नागरिकों के प्रवेश पर रोक, पोस्टर लगाकर किया गया ऐलान | The Voice TV

Quote :

“जीवन एक यात्रा है, मंजिल नहीं।” – राल्फ वाल्डो एमर्सन

National

सिलीगुड़ी के होटलों में बांग्लादेशी नागरिकों के प्रवेश पर रोक, पोस्टर लगाकर किया गया ऐलान

Date : 26-Dec-2025

सिलीगुड़ी, 26 दिसंबर । बांग्लादेशी नागरिकों के लिए सिलीगुड़ी के होटलों के दरवाजे बंद कर दिए गए है। शहर के विभिन्न होटलों में इस संबंध में पोस्टर टांग दिए गए है। बांग्लादेश की मौजूदा स्थिति को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय सिलीगुड़ी होटल ओनर्स एसोसिएशन की ओर से लिया गया है।

गौरतलब है कि, बांग्लादेश में जारी हिंसा का असर अब भारत में भी देखने को मिल रहा है। सिलीगुड़ी में लगातार विरोध-प्रदर्शन हो रहे हैं। इसी स्थिति को देखते हुए शहर के होटलों में बांग्लादेशी नागरिकों के प्रवेश पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है। शुक्रवार सुबह से ही कई होटलों में पोस्टर लगाकर बांग्लादेशी नागरिकों के प्रवेश पर प्रतिबंध लागू कर दिया गया है। इस फैसले को कूचबिहार से लेकर मालदा तक के विभिन्न होटल संगठनों ने भी समर्थन दिया है।

सिलीगुड़ी होटल ओनर्स एसोसिएशन के सह-सचिव उज्जवल घोष ने बताया कि भारत सरकार ने बांग्लादेश के विभिन्न वीजा सेंटर अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिए है। इसी के चलते एसोसिएशन की ओर से भी बांग्लादेशी नागरिकों के होटल में ठहरने पर प्रतिबंध लगाया गया है।

उन्होंने आगे बताया कि एसोसिएशन के अंतर्गत आने वाले करीब 180 होटलों में यह नियम लागू रहेगा। पहले चिकित्सा और शिक्षा के मामलों में कुछ छूट दी जाती थी, लेकिन अब वह छूट भी पूरी तरह समाप्त कर दी गई है।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement