उत्तराखंड से खादी प्रदर्शनी में आई ट्यूड सदरी, नौजवानों को खासा पसंद | The Voice TV

Quote :

“जीवन एक यात्रा है, मंजिल नहीं।” – राल्फ वाल्डो एमर्सन

National

उत्तराखंड से खादी प्रदर्शनी में आई ट्यूड सदरी, नौजवानों को खासा पसंद

Date : 26-Dec-2025

 वाराणसी, 26 दिसम्बर। वाराणसी में चौकाघाट स्थित अर्बन हॉट में आयोजित मंडल स्तरीय खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी में उत्तराखंड के हरिद्वार से आए हथकरघा ग्राम उद्योग प्रतिष्ठान के स्टॉल पर दुकानदार अनुज ने बताया कि खादी में सबसे ज्यादा बिकने वाला परिधान सदरी है और उनके स्टाल पर 15 सौ से लेकर तीन हजार तक की सदरी उपलब्ध है। कपड़े से बनने वाली ट्यूड सदरी हर किसी की पसंद बन चुकी है। यह सर्दी में गर्मी का एहसास देती है। नौजवानों को यह सदरी बेहद पसंद है।

खादी प्रदर्शनी के बारे में उन्होंने कहा कि वाराणसी शहर में लोगों के बीच सदरी की लोकप्रियता के कारण उन्हें प्रतिदिन पांच हजार से दस हजार तक की सदरी बेचने में सफलता मिली है। सदरी के अलावा उनकी दूसरी पसंद पशमीना मफलर है, जो उनके यहां चार सौ से लेकर छह सौ तक की रेंज में उपलब्ध है। उनकी दुकान पर आने वाली महिलाओं को स्वेटर भी अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। इन स्वेटर को एक हजार मूल्य देकर खरीदा जा सकता है। वाराणसी की कई महिला नेत्रियाें ने भी इन स्वेटर को खरीदा है।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement