सिलीगुड़ी बॉयज़ हाईस्कूल में ट्रैफिक जागरूकता शिविर, उत्साह से भरे दिखे छात्र | The Voice TV

Quote :

"सपने बड़े हों, राहें कितनी भी कठिन हों, हर कदम पर विश्वास बनाए रखें।"

National

सिलीगुड़ी बॉयज़ हाईस्कूल में ट्रैफिक जागरूकता शिविर, उत्साह से भरे दिखे छात्र

Date : 10-Jan-2026

 सिलीगुड़ी, 10 जनवरी। सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस के पानीटंकी ट्रैफिक गार्ड की पहल पर शनिवार को सिलीगुड़ी बॉयज हाईस्कूल में ट्रैफिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का मुख्य उद्देश्य बच्चों के बीच ट्रैफिक नियमों को लेकर जागरूकता फैलाना था।

कार्यक्रम में सिलीगुड़ी ट्रैफिक विभाग के एसीपी अनिर्बान मजूमदार, पानीटंकी ट्रैफिक गार्ड के कई पुलिस अधिकारी और स्कूल के शिक्षक-उपस्थित रहे। शिविर के दौरान छात्रों में खासा उत्साह देखने को मिला।

ट्रैफिक जागरूकता शिविर में ट्रैफिक सिग्नल, सड़क पार करने के नियम, हेलमेट और सीट बेल्ट के इस्तेमाल का महत्व, तथा ट्रैफिक कानूनों का पालन क्यों जरूरी है इन सभी विषयों को सरल भाषा में छात्रों को समझाया गया। केवल भाषण तक सीमित न रहते हुए प्रश्नोत्तर सत्र का भी आयोजन किया गया, जिससे छात्रों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित हुई।

छात्रों को ट्रैफिक सिग्नल दिखाकर उनकी पहचान करवाई गई और ट्रैफिक से जुड़े सवाल पूछे गए। सही उत्तर देने वाले छात्रों को उपहार देकर प्रोत्साहित किया गया, जिससे बच्चों में और अधिक रुचि व जोश देखने को मिला।

इस अवसर पर एसीपी अनिर्बान मजूमदार ने कहा, ये बच्चे ही हमारा भविष्य हैं। अगर हम आने वाली पीढ़ी को बचपन से ही जागरूक बना सके, तो भविष्य में समाज और देश दोनों अधिक सुरक्षित और अनुशासित होंगे। ट्रैफिक नियमों का पालन केवल कानून नहीं, बल्कि हम सभी की जिम्मेदारी है।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement