अमित शाह, नितिन गडकरी व अन्य ने लाल बहादुर शास्त्री की पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि | The Voice TV

Quote :

"हिम्मत और मेहनत मिलकर हर असंभव को संभव बना देते हैं।"

National

अमित शाह, नितिन गडकरी व अन्य ने लाल बहादुर शास्त्री की पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि

Date : 11-Jan-2026

नई दिल्ली, 11 जनवरी । केंद्रीय गृह एवं सहकारितामंत्री अमित शाह और केंद्रीय सड़क एवं परिवहनमंत्री नितिन गडकरी सहित अनेक मंत्रियों और भाजपा नेताओं ने आज पूर्व प्रधानमंत्री एवं ‘भारत रत्न’ लाल बहादुर शास्त्री की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की।



शाह ने एक्स पर कहा, "पूर्व प्रधानमंत्री एवं ‘भारत रत्न’ लाल बहादुर शास्त्री की पुण्यतिथि पर उन्हें कोटि-कोटि नमन। संकट के समय ‘जय जवान, जय किसान’ का उद्घोष कर शास्त्री जी ने देश के स्वावलंबन व सुरक्षा का सुंदर समन्वय बनाया। उनका सादगीपूर्ण जीवन हर एक समाजसेवी के लिए प्रेरणा है।"



गडकरी ने कहा कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री ‘जय जवान जय किसान’ के प्रणेता भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र अभिवादन।

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याणमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि राष्ट्र की सेवा और समाज के कमजोर वर्ग के उत्थान के लिए समर्पित आपका ध्येयनिष्ठ जीवन सभी लिए प्रेरणा का महान स्रोत है।

केंद्रीय शिक्षामंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि लाल बहादुर शास्त्री नैतिकता, सादगी और राष्ट्रनिष्ठा की जीवंत मिसाल थे। सीमित साधनों में भी देश को आत्मविश्वास और संकल्प की शक्ति देने वाले शास्त्री का जीवन हर भारतवासी के लिए प्रेरणास्रोत है।

केंद्रीय आवासीय एवं शहरी मामलों के मंत्री मनोहर लाल ने कहा कि शास्त्री की कर्तव्यनिष्ठा और जीवन मूल्य आज भी करोड़ों देशवासियों को कर्तव्यपथ पर अग्रसर होने की प्रेरणा देते हैं।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन ने कहा कि शास्त्री का सादगीपूर्ण जीवन, अडिग संकल्प और ‘जय जवान, जय किसान’ का कालजयी मंत्र देश को आत्मबल से भरते हुए सेवा और कर्तव्य के पथ पर निरंतर आगे बढ़ने की प्रेरणा देता रहेगा।

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि उनका जीवन राष्ट्रसेवा, सादगी और ईमानदारी का प्रतीक रहा। “जय जवान, जय किसान” का उनका संदेश आज भी प्रत्येक भारतीय को कर्तव्य और समर्पण के मार्ग पर अग्रसर करता है।

भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि शुचिता, सादगी व कर्तव्यनिष्ठा के आदर्श प्रतिमान एवं 'जय जवान-जय किसान' के उद्घोषक, पूर्व प्रधानमंत्री, 'भारत रत्न' लाल बहादुर शास्त्री का त्यागमय जीवन हम सभी के लिए एक पाथेय है।

भाजपा के वरिष्ठ नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि‘राजनीतिक और सामाजिक जीवन में शुचिता, सादगी की प्रतिमूर्ति, "जय जवान, जय किसान" का नारा देने वाले पूर्व प्रधानमंत्री "भारत रत्न" लाल बहादुर शास्त्री की पुण्यतिथि पर श्रद्धासुमन।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement