अजित पवार के साथ विमान हादसे में मरने वालाें में यूपी की पिंकी माली भी, पैतृक गांव शोक में | The Voice TV

Quote :

असफलताओं के बावजूद, अपना मनोबल ऊँचा रखें. अंत में सफलता आपको अवश्य मिलेगी । “ - धीरूभाई अंबानी

National

अजित पवार के साथ विमान हादसे में मरने वालाें में यूपी की पिंकी माली भी, पैतृक गांव शोक में

Date : 28-Jan-2026

 जौनपुर, 28 जनवरी। महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार के साथ विमान हादसे में उत्तर प्रदेश के जौनपुर की एक युवती की भी मौत हुई है। वह प्लेन में केबिन क्रू थी। वह प्लेन में केबिन क्रू थीं। मौत की खबर से उसके पैतृक गांव केराकत कोतवाली क्षेत्र के भैसा गांव में शोक का माहौल है।

जौनपुर जिला मुख्यालय से 50 किमी दूर केराकत तहसील के भैंसा गांव की मूल निवासी 29 वर्षीय पिंकी माली हाइसे वाले विमान में केबिन क्रू थी। पिंकी के पिता शिव कुमार माली महाराष्ट्र में शिवसेना पार्टी के नेता हैं। भैसा गांव निवासी अशोक सिंह ने बताया कि पिंकी के पिता का गांव से गहरा जुड़ाव है। वह हर साल गांव में दुर्गा पूजा करवाते हैं। डेढ़ साल पहले ही गांव आए थे। परिवार के सभी लोग मुंबई में रहते हैं। पिंकी का एक भाई करन और एक बहन प्रीति है। हम लोगों को टीवी से हादसे का पता चला।पिंकी की मौत की खबर से गांव में शोक व्याप्त है।

पिंकी के चचेरे भाई कृष्णा माली ने बताया कि उसके पिता बताया करते थे कि पिंकी बहुत खुश थी और उसने कहा था कि फ्लाइट में जाऊंगी तो आपकी बात अजित पवार से कराऊंगी। उनके भाई करन ने बताया कि सुबह कॉल पर पिंकी ने कहा था कि वह वह बारामती से नांदेड़ जा रही हैं। उसके बाद उनका कोई मैसेज नहीं आया। पिंकी की जाने का गम जनपद में हर किसी को है। वही माली समाज से ताल्लुक रखते हुए उनके पिता को लोग बहुत ही मिलनसार और पिंकी की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।

अपना दल एस के राष्ट्रीय सचिव माली समाज के नेता पप्पू माली ने बताया कि आज पिंकी का जाना हमारे समाज के लिए अपूरणीय क्षति है। उनके पिता से हम लोगों का गहरा संबंध है। वे लगभग गांव से 25 साल पहले रोजी रोटी के सिलसले में मुम्बई गए थे। काफी कठिन परिश्रम करके उन्होंने अपने परिवार को आज इस मुकाम तक पहुंचाया था। हमको सुबह सोशल मीडिया से इसकी जानकारी मिली है।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload









Advertisement