अमरावती, 28 जनवरी । आंध्र प्रदेश मंत्रिमंडल ने महाराष्ट्र में हुई विमान दुर्घटना में राज्य के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार समेत पांच लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है।
मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू की अध्यक्षता में आयोजित मंत्रिमंडल की बैठक में एक शोक प्रस्ताव पारित किया गया, जिसकी शुरुआत में मुख्यमंत्री ने इस दुखद घटना का उल्लेख करते हुए दिवंगतों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने इस मौके पर कहा कि इस हादसे की जानकारी मिलते ही उन्हें गहरा आघात लगा। उन्होंने कहा कि अजीत पवार का राजनीतिक जीवन अत्यंत प्रभावशाली रहा और उनके निधन से महाराष्ट्र की राजनीति में एक बड़ा शून्य उत्पन्न हुआ है।
मंत्रिमंडल ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की
