केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी बोले, हावड़ा की घटना दुर्भाग्यपूर्ण | The Voice TV

Quote :

" जो स्वयं पर विजय पा लेता है, उसे संसार पराजित नहीं कर सकता।"

National

केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी बोले, हावड़ा की घटना दुर्भाग्यपूर्ण

Date : 01-Apr-2023

सिलीगुड़ी, 01 अप्रैल । हावड़ा की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। कानून व्यवस्था राज्य के हाथ में है। मैं राज्य सरकार से अनुरोध करूंगा कि ऐसी घटनाएं न हों। जी-20 सम्मेलन में शिरकत करने के लिए शनिवार को सिलीगुड़ी पहुंचे केंद्रीय पर्यटन मंत्री जी किशन रेड्डी ने हावड़ा की घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए यह बात कही।

दरअसल, हावड़ा शहर में काजीपाडा इलाके के आसपास रामनवमी की शोभायात्रा निकाले जाने के दौरान दो समूहों के बीच गुरुवार (30 मार्च) को झड़प हो गई थी। इसके बाद पुलिस बल की व्यापक स्तर पर तैनाती के बीच शनिवार को इलाके में स्थिति शांतिपूर्ण है।

हिंसा के दौरान कई दुकानों और ऑटो-रिक्शा में तोड़फोड़ की गई जबकि कुछ पुलिस वाहनों सहित कई निजी वाहनों में आग लगा दी गई थी। आग बुझाने के लिए दमकल की चार गाड़ियों का इस्तेमाल किया गया था। भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने बल का इस्तेमाल किया।

इस घटना को लेकर केंद्रीय पर्यटन मंत्री जी किशन रेड्डी ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। कानून व्यवस्था बनाये रखने की जिम्मेदारी राज्य सरकार के हाथ में है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार से अनुरोध करूंगा कि ऐसी घटनाएं न हों। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को शांति बनाए रखते हुए लोगों में विश्वास बढ़ाना जरूरी है।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement