पटना, 01 अप्रैल केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बिहार दौरे पर शनिवार को पटना पहुंचे। जहां भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने पटना एयरपोर्ट उनका जोरदार स्वागत किया, वहीं कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़े के साथ जय श्रीराम के नारे भी लगाए।
पटना एयरपोर्ट पर स्वागत करने वालों में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी, विधानमंडल दल के नेता विजय कुमार सिन्हा, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, सांसद रविशंकर प्रसाद समेत कई वरिष्ठ नेता शामिल थे। इसके बाद अमित शाह सीधे मौर्या होटल पहुंचें। जहां भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक करेंगे।
अमित शाह आज रात पटना के मौर्य होटल में रात्रि विश्राम करेंगे। अगले दिन यानी रविवार सुबह केंद्रीय गृह मंत्री नवादा में एक जनसभा को संबोधित करेंगे।
उल्लेखनीय है कि सासाराम में हुए दंगे के कारण अमित शाह के सासाराम दौरे को रद्द कर दिया गया है। बीते छह माह में अमित शाह का यह चौथा बिहार का दौरा होगा।
