तेलंगाना में मूसलाधार वर्षा के बाद आई बाढ से हुई क्षति के आकलन के लिए एक अंतर मंत्रालयीय केन्‍द्रीय दल आज राज्‍य का दौरा करेगा | The Voice TV

Quote :

असफलताओं के बावजूद, अपना मनोबल ऊँचा रखें. अंत में सफलता आपको अवश्य मिलेगी । “ - धीरूभाई अंबानी

National

तेलंगाना में मूसलाधार वर्षा के बाद आई बाढ से हुई क्षति के आकलन के लिए एक अंतर मंत्रालयीय केन्‍द्रीय दल आज राज्‍य का दौरा करेगा

Date : 31-Jul-2023

 एक अंतर मंत्रालयीय केन्‍द्रीय दल आज तेलंगाना का दौरा करेगा और वहां हाल में हुई भीषण वर्षा के बाद आई बाढ के कारण हुई क्षति का आकलन करेगा। दल का नेतृत्‍व राष्‍ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सलाहकार कुणाल सत्‍यार्थी करेंगे। इस दल में कृषि, वित्‍त, जल शक्ति, ऊर्जा, सड़क परिवहन और राजमहल तथा राष्‍ट्रीय सुदूर संवेदन केन्‍द्र के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे। केन्‍द्रीय संस्‍कृति मंत्री जी किशन रेड्डी ने बताया है कि केन्‍द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के निर्देश पर इस दल को तेलंगाना भेजा जा रहा है।

    

तेलंगाना में तत्‍काल आवश्यकता को देखते हुए केन्‍द्रीय दल वहां का दौरा करेगा। राज्‍य में पिछले एक सप्‍ताह से भीषण वर्षा के कारण निचले इलाके जलमग्न हो गए हैं और कई जगहों पर खेतों को नुकसान हुआ है। इस बीच हैदराबाद में मौसम विभाग ने कहा है कि राज्‍य के कई क्षेत्रों में आज और कल भीषण वर्षा हो सकती है। जिन जिलों में वर्षा की संभावना है उनमें आदिलाबाद, कोमाराव भीम आसिफाबाद, मंचेरियल, निर्मल, जगीत्‍याल, राजन्‍ना सिरसिला, जयशंकर भूपालपल्‍ली, मुलुगू, भद्राद्री कोठागुडेम शामिल हैं। 


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload









Advertisement