आयकर विभाग ने 30 जुलाई से अब तक 6 करोड़ से अधिक आयकर रिटर्न (आईटीआर) दाखिल कर एक नई उपलब्धि हासिल की है। वहीं, कल शाम 6.30 बजे तक करीब 26 लाख 76 हजार आईटीआर दाखिल किए जा चुके हैं। ई-फाइलिंग पोर्टल पर कल शाम 6.30 बजे तक एक करोड़ 30 लाख से अधिक सफल लॉगिन हुए।
आयकर विभाग कॉल, लाइव चैट, वेबएक्स सत्र और सोशल मीडिया के माध्यम से 24x7 आईटीआर दाखिल करने, कर भुगतान और अन्य संबंधित सेवाओं के लिए करदाताओं की सहायता कर रहा है। आकलन वर्ष 2023-24 के लिए आईटीआर दाखिल करने का आज आखिरी दिन है।
