Quote :

जो व्यक्ति दूसरों के काम न आए वास्तव में वह मनुष्य नहीं है - ईश्वर चंद्र विद्यासागर

Science & Technology

पहली बार निजी क्रू को अंतरिक्ष में भेजा, SpaceX ने रचा इतिहास

Date : 11-Sep-2024

अमेरिकी उद्योगपति एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स ने पोलारिस डॉन मिशन को लॉन्च कर दिया है। हालांकि मौसम की वजह से लॉन्चिंग में लगभग दो घंटे की देरी हुई। यह मिशन पांच दिनों का होगा। एक अरबपति उद्यमी समेत चार अंतरिक्ष यात्रियों ने मंगलवार को उड़ान भरी।

एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स ने मंगलवार को इतिहास रच दिया। कंपनी ने पहली बार चार निजी लोगों को अंतरिक्ष में भेजा। यह दुनिया की पहली व्यापारिक अंतरिक्ष उड़ान है। कई अन्य मायनों में भी स्पेसएक्स का यह पोलारिस डॉन मिशन अहम है। यह पूरा मिशन पांच दिन का होगा। सभी यात्री स्पेसएक्स के शक्तिशाली क्रू ड्रैगन अंतरिक्ष यान में सवार हैं।

गिलिस और अन्ना मेनन स्पेसएक्स में वरिष्ठ इंजीनियर हैं। इसाकमैन और गिलिस अंतरिक्ष यान से बाहर निकलेंगे और स्पेसवॉक करेंगे जबकि पोटेट और मेनन केबिन में रहेंगे। चारों अंतरिक्ष यात्री वहां वैज्ञानिक परीक्षण भी करेंगे। यह जानने की कोशिश की जाएगी कि ब्रह्मांडीय विकिरण और अंतरिक्ष का मानव शरीर पर कैसा प्रभाव पड़ता है।
इस मिशन से पहले केवल उच्च प्रशिक्षित और सरकारी अंतरिक्ष यात्रियों ने ही स्पेसवॉक किया था। साल 2000 में निर्माण के बाद से अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर लगभग 270 और बीजिंग के तियांगोंग अंतरिक्ष स्टेशन पर चीनी अंतरिक्ष यात्रियों ने 16 स्पेसवॉक किए। पोलारिस डॉन स्पेसवॉक मिशन के तीसरे दिन यान 700 किमी की ऊंचाई पर पहुंचेगा और लगभग 20 मिनट तक चलेगा। बता दें कि पहला अमेरिकी स्पेसवॉक 1965 में जेमिनी कैप्सूल में किया गया था।
 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload









Advertisement