IRCTC की तरफ से रिजर्व टिकट बुकिंग का प्लेटफॉर्म अलग से भी जारी रहेगा। IRCTC और CRIS की तरफ से पैसेंजर्स को ये सुविधा दी जाती रहेगी। दरअसल रेलवे चाहता है कि उसका रेवेन्यू भी बेहतर हो जाए और इस ऐप की मदद से उसे उम्मीद है कि ऐसा भी हो जाएगा। Super App के सभी डेवलपमेंट CRIS की तरफ से मैनेज किए जाएंगे। दिसंबर में महीने में ही इस ऐप को रोलआउट किया जा सकता है। क्योंकि अभी इसमें कई सुधार किए जा रहे हैं और एक बार ये पूरा होने के बाद ऐप को लॉन्च कर दिया जाएगा।