"IRCTC Super App: एक ही प्लेटफॉर्म पर टिकट बुकिंग से फूड ऑर्डर तक, यात्रियों को मिलेगा डिजिटल एक्सपीरियंस" | The Voice TV

Quote :

तुम खुद अपने भाग्य के निर्माता हो - स्वामी विवेकानंद

Science & Technology

"IRCTC Super App: एक ही प्लेटफॉर्म पर टिकट बुकिंग से फूड ऑर्डर तक, यात्रियों को मिलेगा डिजिटल एक्सपीरियंस"

Date : 17-Dec-2024

भारतीय रेलवे जल्द ही 'IRCTC Super App' लॉन्च करने जा रहा है, जिसमें यात्री टिकट बुकिंग, कार्गो बुकिंग और फूड ऑर्डर जैसी कई सुविधाएं एक ही प्लेटफॉर्म पर पा सकेंगे। सेंटर फॉर रेलवे इंफॉर्मेशन सिस्टम (CRIS) के सहयोग से विकसित इस ऐप का उद्देश्य यूजर्स को बेहतर डिजिटल अनुभव प्रदान करना है।

यूजर्स के लिए नई ऐप

इस ऐप का मुख्य उद्देश्य डिजिटल उपयोग को बढ़ावा देना है, ताकि यूजर्स अपनी विभिन्न जरूरतों को एक ही प्लेटफॉर्म से पूरा कर सकें। पहले उन्हें हर सेवा के लिए अलग-अलग ऐप का इस्तेमाल करना पड़ता था, लेकिन यह ऐप यूजर्स को एक बेहतर और सुविधाजनक अनुभव प्रदान करेगी।

सुपर ऐप के फीचर्स

इस सुपर ऐप में IRCTC की सभी मौजूदा सेवाएं एक ही जगह उपलब्ध होंगी। इसकी मदद से यात्री रिजर्व और अनरिजर्व टिकट, प्लेटफॉर्म पास और ट्रेन टिकट आसानी से बुक कर सकेंगे। खास बात यह है कि इस ऐप से ये सभी कार्य तुरंत किए जा सकेंगे, जिससे लाइनों में लगने की जरूरत नहीं पड़ेगी। IRCTC Rail Connect, UTS, Rail Madad समेत अन्य सभी प्लेटफॉर्म की सुविधाएं इसी ऐप में उपलब्ध होंगी।

IRCTC की तरफ से रिजर्व टिकट बुकिंग का प्लेटफॉर्म अलग से भी जारी रहेगा। IRCTC और CRIS की तरफ से पैसेंजर्स को ये सुविधा दी जाती रहेगी। दरअसल रेलवे चाहता है कि उसका रेवेन्यू भी बेहतर हो जाए और इस ऐप की मदद से उसे उम्मीद है कि ऐसा भी हो जाएगा। Super App के सभी डेवलपमेंट CRIS की तरफ से मैनेज किए जाएंगे। दिसंबर में महीने में ही इस ऐप को रोलआउट किया जा सकता है। क्योंकि अभी इसमें कई सुधार किए जा रहे हैं और एक बार ये पूरा होने के बाद ऐप को लॉन्च कर दिया जाएगा।

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload










Advertisement