Google ने अचानक हटाया Play Store का पॉपुलर फीचर, 2021 में हुआ था लॉन्च Date : 18-Dec-2024 गूगल प्ले स्टोर के लेटेस्ट अपडेट (वर्जन 44.1) में 'ऐप्स शेयर करें' फीचर को हटा दिया गया है। यह फीचर 2021 की शुरुआत में लॉन्च किया गया था, जिसकी मदद से यूजर्स अपने फोन में इंस्टॉल किए गए ऐप्स को 'नियरबाय शेयर' के जरिए आसानी से दोस्तों और परिवार के साथ साझा कर सकते थे। 'नियरबाय शेयर' गूगल की फास्ट शेयर तकनीक पर आधारित थी, जिससे ऐप्स को बिना इंटरनेट और मोबाइल डेटा खर्च किए शेयर करना संभव था। फीचर हटाए जाने की पुष्टि यह बदलाव सबसे पहले 9to5Google नामक वेबसाइट ने रिपोर्ट किया। उन्होंने बताया कि 'ऐप्स मैनेज करें' सेक्शन से यह फीचर हटा दिया गया है। यह फीचर खासतौर पर उन यूजर्स के लिए फायदेमंद था, जिनके पास इंटरनेट की सीमित सुविधा होती है। हटाने की वजह स्पष्ट नहीं गूगल ने इस फीचर को हटाने का कारण स्पष्ट नहीं किया है, लेकिन अनुमान है कि इसे सुरक्षा कारणों से हटाया गया। ऐसा इसलिए क्योंकि इस फीचर का दुरुपयोग कर कोई भी व्यक्ति खराब सॉफ्टवेयर या पायरेटेड ऐप्स शेयर कर सकता था। अब क्या करें ? हालांकि 'ऐप्स शेयर करें' फीचर हटा दिया गया है, लेकिन यूजर्स अब भी अपने फोन में इंस्टॉल किए गए ऐप्स को 'फाइल्स बाय गूगल' ऐप की मदद से शेयर कर सकते हैं। इस ऐप में जाकर 'ऐप्स' सेक्शन में उपलब्ध ऐप्स को खोजें और उन्हें आसानी से शेयर करें। यह विकल्प 'ऐप्स शेयर करें' फीचर का प्रभावी समाधान हो सकता है।