अगस्त्य नंदा की 'इक्कीस' की रिलीज़ डेट आई सामने | The Voice TV

Quote :

"सकारात्मक सोच ही सफलता की पहली सीढ़ी है।"

Art & Music

अगस्त्य नंदा की 'इक्कीस' की रिलीज़ डेट आई सामने

Date : 03-Nov-2025

अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा एक बार फिर सुर्खियों में हैं। उनकी बहुप्रतीक्षित फिल्म 'इक्कीस' को लेकर दर्शकों में उत्साह चरम पर है। पिछले हफ्ते रिलीज हुए फिल्म के ट्रेलर ने सिनेमाप्रेमियों में जोश भर दिया था, और अब निर्माताओं ने इसकी रिलीज़ डेट का भी ऐलान कर दिया है।

क्रिसमस पर सिनेमाघरों में गूंजेगा 'इक्कीस' का युद्ध-गर्जन

फिल्म 'इक्कीस' इस साल क्रिसमस, यानी 25 दिसंबर 2025 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है। इस फिल्म का निर्माण दिनेश विजान ने किया है, जबकि निर्देशन की जिम्मेदारी संभाली है बेहतरीन फिल्ममेकर श्रीराम राघवन ने, जो अपने थ्रिलर और इमोशनल नैरेटिव के लिए जाने जाते हैं।

सच्ची वीरता पर आधारित कहानी

'इक्कीस' सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि साहस और बलिदान की सच्ची दास्तान है। इसकी कहानी 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान लड़ी गई उन लड़ाइयों पर आधारित है, जिन्होंने भारतीय सेना के इतिहास में अमर अध्याय जोड़े। फिल्म में सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल के जीवन की अनकही कहानी दिखाई जाएगी, जिन्हें उनके अदम्य साहस के लिए परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया था। यह फिल्म न सिर्फ युद्धभूमि की गूंज दिखाएगी, बल्कि उस भावनात्मक संघर्ष को भी उकेरेगी, जो एक जवान अपने कर्तव्य और परिवार के बीच झेलता है।

'द आर्चीज' से अपने अभिनय करियर की शुरुआत करने वाले अगस्त्य नंदा इस फिल्म में एक सशक्त और गहराई भरा किरदार निभाते नजर आएंगे। उनके साथ स्क्रीन शेयर कर रही हैं अक्षय कुमार की भांजी सिमर भाटिया, जो इसी फिल्म से अपना बॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं। वहीं दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र और जयदीप अहलावत भी फिल्म में महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे, जिससे यह युद्ध-नाटक और भी प्रभावशाली बन गया है।

--------------


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement