नेपाल में सत्तारूढ़ गठबंधन ने सियांग्जा सीट जीती, बढ़त बरकरार | The Voice TV

Quote :

"सकारात्मक सोच ही सफलता की पहली सीढ़ी है।"

International

नेपाल में सत्तारूढ़ गठबंधन ने सियांग्जा सीट जीती, बढ़त बरकरार

Date : 04-Dec-2022

 काठमांडू, 04 दिसंबर (हि.स.)। नेपाल के संसदीय चुनाव में प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा की नेपाली कांग्रेस की अगुवाई वाले सत्तारूढ़ गठबंधन के उम्मीदवार धनराज गुरुंग ने सियांग्जा निर्वाचन क्षेत्र संख्या-2 से जीत हासिल कर ली है। गठबंधन लगातार बढ़त बनाए हुए है। यह जानकारी नेपाल चुनाव आयोग ने दी।

गुरुंग ने निकटतम प्रतिद्वंद्वी सीपीएन (यूएमएल) की पद्मा कुमारी आर्यल को हराया। गुरुंग को 31,466 और कुमारी को 25,839 वोट मिले हैं। इसके साथ ही नेपाली कांग्रेस ने प्रत्यक्ष चुनाव के तहत प्रतिनिधि सभा की 57 सीट पर जीत हासिल कर ली है और पार्टी सदन में पहले स्थान पर है। इसके बाद सीपीएन-यूएमएल का स्थान है। उसकी झोली में अब तक 44 सीट आई हैं। 

प्रत्यक्ष चुनाव में सीपीएन-माओइस्ट सेंटर को 17 और सीपीएन-यूनिफाइड सोशलिस्ट को 10 सीट पर जीत हासिल हुई है। अब तक 163 निर्वाचन क्षेत्रों की मतगणना पूरी हो चुकी है और मात्र दो सीट पर मतों की गिनती बाकी है। तीन निर्वाचन क्षेत्रों-सियांग्जा-2, बाजुरा और दोलखा के लिए मतगणना देर से शुरू हुई क्योंकि इन निर्वाचन क्षेत्रों में विभिन्न समूहों के बीच विवाद के कारण चुनाव स्थगित कर दिया गया था।

नेपाल की 275 सदस्यीय प्रतिनिधि सभा में 165 सदस्य प्रत्यक्ष मतदान के माध्यम से चुने जाएंगे, जबकि शेष 110 आनुपातिक चुनाव प्रणाली के माध्यम से निर्वाचित होंगे। किसी पार्टी को बहुमत की सरकार बनाने के लिए कम से कम 138 सीट की जरूरत होती है।

पांच दलों वाले सत्तारूढ़ गठबंधन में नेपाली कांग्रेस, सीपीएन-माओइस्ट सेंटर, सीपीएन-यूनिफाइड सोशलिस्ट, लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय जनमोर्चा शामिल हैं। गठबंधन के पास अब 85 सीट हो गई हैं, जबकि विपक्षी सीपीएन-यूएमएल के पास 57 सीट हैं।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement