Malaysia Landslide: मलेशिया में कुदरत ने बरपाया कहर! लैंडस्लाइड में अब तक 2 लोगों की मौत, 50 से अधिक लापता | The Voice TV

Quote :

"सकारात्मक सोच ही सफलता की पहली सीढ़ी है।"

International

Malaysia Landslide: मलेशिया में कुदरत ने बरपाया कहर! लैंडस्लाइड में अब तक 2 लोगों की मौत, 50 से अधिक लापता

Date : 16-Dec-2022

 कुआलालंपुर: मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर के बाहरी इलाके में एक पर्यटक शिविर स्थल पर शुक्रवार तड़के हुए भूस्खलन में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 51 अन्य लापता बताए जा रहे हैं. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. आशंका जताई जा रही है कि ये 50 से अधिक लोग दबे हो सकते हैं. फिलहाल, राहत और बचाव कार्य जारी है.

 

मलेशिया के दमकल एवं बचाव विभाग ने एक बयान में बताया कि कुआलालंपुर से करीब 50 किलोमीटर दूर मध्य सेलांगोर के बतांग काली में एक ‘कैंपसाइट’ पर जब भूस्खलन हुआ, तब वहां कुल 79 लोग मौजूद थे. ‘कैंपसाइट’ ऐसे स्थान को कहते हैं, जहां लोग समय बिताने के लिए तंबू लगाकर रहते हैं. स्थानीय लोगों के बीच ऐसे स्थान काफी लोकप्रिय हैं.

दमकल विभाग के एक अधिकारी ने ‘द एसोसिएटेड प्रेस’ को बताया कि एक बच्चा और एक महिला मृत मिले हैं. तीन घायलों को सुरक्षित निकाला गया है और लगभग 51 लोग लापता हैं। अन्य 23 लोगों को भी बचा लिया गया है. वहीं, समाचार एजेंसी ‘बर्नामा’ ने सेलांगर के दमकल एवं बचाव विभाग के प्रमुचा नोराजाम खामिस के हवाले से बताया कि देर रात दो बजकर 24 मिनट पर घटना की सूचना मिलने के करीब आधे घंटे बाद ही दमकलकर्मी मौके पर पहुंचने लगे.

विभाग के अनुसार, करीब तीन एकड़ क्षेत्र में भूस्खलन हुआ. ‘बर्नामा’ ने एक वीडियो भी साझा किया है, जिसमें कर्मी मौके से बचाए गए लोगों को नजदीक के एक थाने में ले जाते दिख रहे हैं. माना जा रहा है कि मृतकों की संख्या में बड़ा इजाफा हो सकता है. फिलहाल, रेस्कूय ऑपरेशन जारी है.


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement