नेपाल के पोखरा में 'पोखरा यात्रा वर्ष 2025' के उद्घाटन समारोह के दौरान हुए गुब्बारे विस्फोट की घटना की जांच के लिए आठ सदस्यीय समिति का गठन किया गया है। शनिवार को उद्घाटन समारोह के दौरान उप प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री बिष्णु पौडेल और पोखरा मेट्रोपॉलिटन सिटी के मेयर धनराज आचार्य झुलस गए थे।
गृह मंत्री रमेश लेखक ने कास्की के मुख्य जिला अधिकारी भरतमणि पांडे के नेतृत्व में इस समिति का गठन किया है, जो 15 दिनों के भीतर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी।
उप प्रधानमंत्री पौडेल और मेयर आचार्य दोनों का इलाज कीर्तिपुर के बर्न अस्पताल की गहन चिकित्सा इकाई में चल रहा है। राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने इन दोनों के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली, जबकि प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने घायलों से मुलाकात की और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
