नेपाल के लुम्बिनी प्रांत के पाल्पा जिले स्थित संसारकोट पहाड़ी पर लगी आग अभी तक बुझाई नहीं जा सकी है। अत्यधिक कोहरा और निरंतर तूफान की वजह से आग पर काबू पाना मुश्किल हो रहा है। इस आग ने 170 हेक्टेयर क्षेत्र में फैले चार सामुदायिक जंगलों को नुकसान पहुंचाया है। प्रभागीय वन कार्यालय के अनुसार, आग ने लेक सामुदायिक वन, भारेखोला सामुदायिक वन, मधुबन सामुदायिक वन और देउराली के बृंदावन सामुदायिक वन को प्रभावित किया है। नेपाल सेना, सशस्त्र पुलिस बल और स्थानीय लोग मिलकर आग बुझाने के प्रयास में लगे हुए हैं। मध्य और पूर्वी नेपाल में लंबे समय तक चले सर्दियों के सूखे ने वार्षिक जंगल की आग के मौसम को पहले ही शुरू कर दिया है, और इस दौरान काठमांडू घाटी समेत पूरे हिमालयी क्षेत्र में आग लगने की घटनाएं बढ़ गई हैं। शुष्क सर्दियों के कारण जंगलों में ज्वलनशील सूखी झाड़ियाँ जमा हो गई हैं, जो आग को फैलाने में मदद कर रही हैं।
