अरब जगत में आज दिखा चांद तो हो जाएगी ईद-उल-अजहा की तिथि की घोषणा | The Voice TV

Quote :

"मेहनत का कोई विकल्प नहीं, बस मजबूत इरादों के साथ आगे बढ़ते रहो।"

International

अरब जगत में आज दिखा चांद तो हो जाएगी ईद-उल-अजहा की तिथि की घोषणा

Date : 27-May-2025

 अरब जगत और अन्य मुस्लिम बहुल देशों में आज चांद दिखने की संभावना है। खगोलीय विज्ञानियों ने भी आज चांद दिखने की भविष्यवाणी की है। चांद देखने वाली समितियां मंगलवार को इस्लामी चंद्र कैलेंडर के 12वें और अंतिम महीने धू अल हिज्जा का अर्धचंद्र देखने की कोशिश करेंगी।

गल्फ न्यूज की खबर के अनुसार खगोलविदों का अनुमान है कि मध्य और पश्चिमी एशिया, अफ्रीका के अधिकांश भाग और यूरोप के कुछ हिस्सों में दूरबीनों के माध्यम से अर्धचंद्र दिखाई दे सकता है। इस बीच, अमेरिका के बड़े क्षेत्रों में भी इसे देखा जा सकेगा। सऊदी अरब के सुप्रीम कोर्ट ने मुसलमानों से 27 मई की शाम को धू अल हिज्जा के चांद को देखने का आह्वान किया है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि जिसे भी चांद दिखे वह तुरंत अवगत कराए।

यूएई ने भी लोगों से अर्धचंद्र देखने का आह्वान किया है। यूएई फतवा परिषद ने निवासियों से मंगलवार शाम अर्धचंद्र देखने के समारोह में भाग लेने का आग्रह किया है। परिषद की अर्धचंद्र देखने वाली समिति ने खगोलविदों, विशेषज्ञों और आम लोगों को समारोह में हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित किया है।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement