काठमांडू, 27 फरवरी (हि.स.)। दुष्कर्म के मुकदमे का सामना कर रहे नेपाली क्रिकेटर संदीप लामिछाने को विदेश जाने की इजाजत मिल गई है। नेपाल के सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को उन्हें विदेश जाने की इजाजत देने का आदेश दिया है।
इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने उनके विदेश जाने पर रोक लगाने का आदेश जारी किया था, जबकि हाई कोर्ट ने उन्हें जमानत पर रिहा करने का फैसला सुनाया था। सुप्रीम कोर्ट के जज सपना प्रधान मल्ल और कुमार चुडाल की संयुक्त बेंच ने यात्रा प्रतिबंध के आदेश को पलट दिया और उन्हें विदेश जाने की अनुमति देने का आदेश दिया। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक विदेश से लौटने के 15 दिन के अंदर काठमांडू की जिला अदालत को सूचित करना होगा।
संदीप को यूएई में आईसीसी वर्ल्ड कप लीग टू में खेलने से रोके जाने के बाद उनके लिए रास्ता खुल गया है। संदीप नेपाल के बेहतरीन गेंदबाज हैं। उन्होंने भारत की मशहूर आईपीएल के अलावा विश्व प्रसिद्ध क्रिकेट लीग खेली हैं। संदीप पर वर्ष 2022 में नाबालिग लड़की से दुष्कर्म का आरोप है। इस आरोप में उन्हें गिरफ्तार करने के बाद जमानत पर रिहा किया गया है।
