विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर और अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो के बीच इस साल तीसरी आमने-सामने मुलाकात हुई। यह बैठक न्यूयॉर्क में आयोजित 80वें संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) सत्र के मौके पर हुई।
इससे पहले दोनों नेताओं की पिछली मुलाकात 1 जुलाई को वाशिंगटन में क्वाड विदेश मंत्रियों की बैठक के दौरान हुई थी। इन बैठकों के जरिए भारत और अमेरिका के बीच रणनीतिक सहयोग को और मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण बातचीत जारी है।
