भारत ने जीत लिया पहला एसबीआई महिला विश्व कप दृष्टिबाधित क्रिकेट खिताब | The Voice TV

Quote :

"सकारात्मक सोच ही सफलता की पहली सीढ़ी है।"

International

भारत ने जीत लिया पहला एसबीआई महिला विश्व कप दृष्टिबाधित क्रिकेट खिताब

Date : 23-Nov-2025

भारत ने कोलंबो में नेपाल को सात विकेट से हराकर पहला एसबीआई महिला विश्व कप दृष्टिबाधित क्रिकेट खिताब अपने नाम कर लिया। 115 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने सिर्फ 12.1 ओवर में तीन विकेट पर 117 रन बनाकर शानदार जीत दर्ज की।

के. कुमारी ने 42 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर टीम को तेज़ शुरुआत दिलाई, लगातार स्ट्राइक रोटेट करते हुए और गैप्स का शानदार उपयोग करते हुए। उनके बाद पी. सरेन ने नाबाद 44 रन बनाकर पारी को संभाले रखा और सधे हुए फुटवर्क व शॉट चयन के दम पर टीम को लक्ष्य तक पहुँचाया। दोनों बल्लेबाजों के योगदान ने सुनिश्चित किया कि भारत पूरे追 रन चेज़ के दौरान आवश्यक रनरेट से आगे बना रहे।

इससे पहले नेपाल ने शुरुआती झटकों से उबरते हुए बीच के ओवरों में एक अच्छी साझेदारी की बदौलत पाँच विकेट पर 114 रन बनाए। हालांकि यह स्कोर उस भारतीय टीम को रोकने के लिए काफी नहीं था, जो पूरे टूर्नामेंट में अजेय रही।

यह ऐतिहासिक जीत महिला दृष्टिबाधित क्रिकेट के लिए एक बड़ा मील का पत्थर है, क्योंकि भारत इस वैश्विक खिताब को जीतने वाली पहली टीम बन गई है।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement