व्हाइट हाउस ने एच-1बी वीज़ा को लेकर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के रुख का बचाव करते हुए कहा है कि इस मुद्दे पर उनकी दृष्टि “सूक्ष्म और व्यावहारिक” है। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट के अनुसार, राष्ट्रपति ट्रंप उन कंपनियों को सीमित अवधि के लिए विदेशी कुशल कामगारों को नियुक्त करने की अनुमति देने के पक्ष में हैं, जो अमेरिकी विनिर्माण क्षेत्र में भारी निवेश कर रही हैं।
लेविट ने स्पष्ट किया कि ट्रंप का दीर्घकालिक लक्ष्य इन पदों पर अमेरिकी नागरिकों को अवसर देना है। उन्होंने कहा कि इस नीति को लेकर कई तरह की गलतफहमियाँ फैली हुई हैं, जबकि राष्ट्रपति ट्रंप विदेशी निवेशकों को स्पष्ट कर चुके हैं कि यदि वे अमेरिका में कारोबार कर रहे हैं, तो उन्हें स्थानीय अमेरिकी कामगारों को प्राथमिकता देनी होगी।
