कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने घोषणा की है कि यूरोपीय संघ की यूरोप के लिए सुरक्षा कार्रवाई (SAFE) योजना में कनाडा की भागीदारी को लेकर वार्ता सफलतापूर्वक पूरी हो गई है। प्रधानमंत्री कार्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, कनाडा और यूरोपीय संघ अब SAFE समझौते को शीघ्र अनुमोदन के लिए आगे बढ़ाएंगे, जिससे इस पहल में कनाडा की औपचारिक भागीदारी शुरू हो सकेगी।
इस समझौते से कनाडा यूरोप के बाहर वह एकमात्र देश बन जाएगा जिसे SAFE ढांचे के अंतर्गत विशेष पहुंच प्राप्त होगी। प्रधानमंत्री कार्नी ने बताया कि इस भागीदारी से कनाडा के रक्षा उद्योग को यूरोपीय बाजारों में व्यापक अवसर मिलेंगे, कनाडाई सशस्त्र बलों के लिए नए और विश्वसनीय आपूर्तिकर्ता आकर्षित होंगे, और देश में बड़े पैमाने पर निजी निवेश को बढ़ावा मिलेगा।
गौरतलब है कि यूरोपीय संघ परिषद ने मई में इस SAFE उपकरण की स्थापना को मंजूरी दी थी। इसके तहत सदस्य देशों को सुरक्षा और रक्षा उपकरणों की खरीद के लिए लगभग 150 बिलियन यूरो की दीर्घकालिक, रियायती ऋण सहायता प्रदान की जाएगी।
