इंडोनेशिया में चक्रवाती बारिश के कारण आई विनाशकारी बाढ़ और भूस्खलन से हालात बेहद गंभीर हो गए हैं। मरने वालों की संख्या 600 से अधिक हो चुकी है, जबकि 500 से अधिक लोग अब भी लापता बताए जा रहे हैं। हज़ारों लोग घायल हुए हैं और कई इलाकों में फंसे लोगों तक पहुँचने के लिए बचावकर्मी लगातार संघर्ष कर रहे हैं।
सबसे ज़्यादा प्रभावित प्रांतों—आचे, उत्तरी सुमात्रा और पश्चिमी सुमात्रा—में हज़ारों लोग अब भी संपर्क से कटे हुए हैं और आवश्यक सामान की गंभीर कमी का सामना कर रहे हैं। भारी बारिश ने सुमात्रा द्वीप के कई गाँवों को तबाह कर दिया है, सड़कों को अवरुद्ध कर दिया है और अनेक पुलों को क्षतिग्रस्त कर दिया है, जिससे राहत कार्यों में बाधा आ रही है।
इंडोनेशियाई राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो ने बताया कि सरकार ने राहत और बचाव कार्यों में तेजी लाने के लिए हेलीकॉप्टर और विमान तैनात कर दिए हैं।
पिछले सप्ताह आए चक्रवात सेन्यार, जो बेहद दुर्लभ उष्णकटिबंधीय तूफ़ान था, ने इंडोनेशिया में व्यापक तबाही मचाई। तूफ़ान और मूसलाधार बारिश ने थाईलैंड, मलेशिया, फ़िलीपींस और श्रीलंका सहित कई एशियाई देशों को प्रभावित किया है। इस महीने भर में एशिया के विभिन्न हिस्सों में ऐसी मौसम संबंधी आपदाओं से 1000 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है और लाखों लोग प्रभावित हुए हैं।
