भारत-चीन कोर कमांडर स्तर की बैठक का 19वां दौर 13 और 14 अगस्त को चुशुल-मोलदो सीमा पर भारत की ओर संपन्न हुआ। दोनों पक्षों ने पश्चिम सेक्टर में एल ए सी से जुड़े बाकी मुद्दों के समाधान पर सकारात्मक, रचनात्मक और गहराई से विचार-विमर्श किया।
विदेश मंत्रालय में कहा कि नेतृत्व के दिशा-निर्देशों के अनुरूप दोनों पक्षों ने मुक्त और आगे बढ़ने के परिवेश में विचारों का आदान-प्रदान किया। दोनों पक्षों ने मुद्दों को तेजी से सुलझाने और सैन्य तथा कूटनीतिक माध्यम से बातचीत और संवाद का स्तर बनाए रखने पर सहमति व्यक्त की। इसी दौरान दोनों पक्षों ने सीमाई क्षेत्र की भूमि पर सद्भाव और शांति बनाए रखने की सहमति भी जताई।
